
Rajasthan Politics: मुख्यमंत्री जयपुर दोपहर 12.20 बजे उदयपुर पहुंचेंगे. इसके बाद उदयपुर एयरपोर्ट से हेलीपैड डूंगरपुर पहुंचेंगे. इसके बाद सीएम पुलिस लाइन हेलीपैड से बाय रोड गुरुकुल पीजी कॉलेज जाएंगे. डूंगरपुर जिले के चौरासी विधानसभा उपचुनाव को लेकर पदाधिकारियों और विधानसभा क्षेत्र के प्रमुख कार्यकर्ताओ की बैठक लेंगे. तैयारियों पर चर्चा करेंगे. इस दौरान प्रभारी मंत्री बाबूलाल खराड़ी भी उनके साथ रहेंगे. इधर सीएम के दौरे को लेकर प्रशासन ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है. कलेक्टर अंकित कुमार सिंह ने सीएम दौरे की व्यवस्थाओं का जायजा लिया.
7 विधानसभा सीट पर होगा उप-चुनाव
राजस्थान के 7 विधानसभा सीटों पर उप-चुनाव होगा. लोकसभा चुनाव में राजस्थान के 5 विधायक सांसद बन गए थे. इसकी वजह से 5 सीटें खाली हो गई थीं. इसके बाद एक सीट पर भाजपा विधायक और एक सीट पर कांग्रेस विधायक का निधन हो गया. इसकी वजह से अब सीटों पर उप-चुनाव होंगे.
कांग्रेस विधायक जुबेर खान का हो गया था निधन
अलवर जिले की रामगढ़ विधान सभा सीट के कांग्रेस विधायक जुबेर खान का निधन हो गया. जुबेर खान लंबे समय से बीमार चल रहे थे. जुबेन के निधन के कारण प्रदेश में एक और विधानसभा सीट खाली हो गई. सलूंबर विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक अमृतलाल मीणा के निधन हो गया था, जिससे सलूंबर विधानसभा सीट खाली हो गई थी.
इन सीटों पर होगा उपचुनाव
- देवली उनियारा विधानसभा सीट, कांग्रेस विधायक हरीश मीणा अब सांसद बन चुके हैं.
- दौसा विधानसभा सीट, कांग्रेस विधायक मुरारीलाल मीणा अब सांसद बन चुके हैं.
- झुंझुनूं विधानसभा सीट, कांग्रेस विधायक बृजेंद्र ओला अब सांसद बन चुके हैं.
- चौरासी विधानसभा सीट, BAP विधायक राजकुमार रोत अब सांसद बन चुके हैं.
- खींवसर विधानसभा सीट, RLP विधायक हनुमान बेनीवाल अब सांसद बन चुके हैं.
- सलूंबर विधानसभा सीट, बीजेपी विधायक अमृतलाल मीणा का निधन हो चुका है.
- रामगढ़ विधानसभा सीट, कांग्रेस विधायक जुबेर खान का निधन हो चुका है.
कार्यकर्ताओं के साथ करेंगे बैठक
चौरासी सीट से BAP विधायक रहे राजकुमार रोत अब सांसद बन गए. अब सीएम भजनलाल शर्मा आज (9 अक्तूबर) को चौरासी सीट पर कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे.
यह भी पढ़ें: राजस्थान में अचानक छुट्टी पर चले गए 35 ट्रेनी SI, SOG की नजर पड़ते ही मची खलबली
Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.