विज्ञापन
Story ProgressBack

Rajasthan: मोदी के NDA संसदीय दल के नेता चुने जाने पर बोले CM भजनलाल, 'PM ने देशहित में कई क्रांतिकारी फैसले लिए हैं'

भजनलाल ने लिखा कि, 'बीते 10 वर्षों में यशस्वी प्रधानमंत्री जी की अगुवाई में, भारत ने विश्व मंच पर अपनी प्रतिष्ठा और स्वाभिमान में असाधारण बढ़ोतरी देखी है. केंद्र सरकार की विभिन्न जनहितकारी योजनाओं ने गरीबी उन्मूलन और समाज के अंतिम व्यक्ति तक विकास पहुंचाने के माननीय प्रधानमंत्री जी के संकल्प को साकार किया है.'

Rajasthan: मोदी के NDA संसदीय दल के नेता चुने जाने पर बोले CM भजनलाल, 'PM ने देशहित में कई क्रांतिकारी फैसले लिए हैं'
नरेंद्र मोदी और भजनलाल लाल शर्मा (फाइल फोटो)

आज पुराने संसद भवन के सेंट्रल हॉल में नरेंद्र मोदी को भाजपा और NDA संसदीय दल का नेता चुन लिया गया. इस मौके पर नीतीश कुमार, चंद्रबाबू नायडू समेत NDA के सभी घटक दलों के नेता मौजूद रहे. राजनाथ सिंह ने संसदीय दल का नेता के लिए नरेंद्र मोदी का नाम का प्रस्ताव रखा था, जिसकाभाजपा के वरिष्ठ नेताओं समेत NDA के सभी घटक दलों ने अनुमोदन किया. मोदी के संसदीय दल का नेता चुने जाने पर राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने दी नरेंद्र मोदी को बधाई दी है.  

शर्मा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखकर कहा, 'आज लोकतंत्र के मंदिर भारतीय संसद में सर्वसम्मति से राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) संसदीय दल का नेता चुने जाने पर माँ भारती के परम उपासक, विश्व के सर्वाधिक लोकप्रिय नेता नरेंद्र मोदी जी को समस्त राजस्थान परिवार की ओर से हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की.'

भजनलाल ने लिखा कि, 'बीते 10 वर्षों में यशस्वी प्रधानमंत्री जी की अगुवाई में, भारत ने विश्व मंच पर अपनी प्रतिष्ठा और स्वाभिमान में असाधारण बढ़ोतरी देखी है. केंद्र सरकार की विभिन्न जनहितकारी योजनाओं ने गरीबी उन्मूलन और समाज के अंतिम व्यक्ति तक विकास पहुंचाने के माननीय प्रधानमंत्री जी के संकल्प को साकार किया है.'

उन्होंने आगे लिखा, 'प्रधानमंत्री जी ने अपनी दृढ़ इच्छाशक्ति के साथ देशहित में कई क्रांतिकारी फैसले लिए हैं . जिससे युवा, महिलाएं, और वरिष्ठ नागरिकों के उत्थान और सशक्तिकरण की दिशा में प्रगति हुई है. माननीय मोदी जी के तीसरे कार्यकाल में, भारत विश्व की तीसरी सबसे मजबूत अर्थव्यवस्था बनने की ओर अग्रसर है. उनकी दूरदृष्टि के चलते, निस्संदेह देश विकास के पथ पर तेजी से आगे बढ़ेगा और 'विकसित भारत' के लक्ष्य को भी निश्चित तौर पर प्राप्त करेगा.'

यह भी पढ़ें- सरकार बनाने का दावा पेश करने से पहले आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी से मिलने पहुंचे मोदी

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
Rajasthan: खत्म हुआ 20 साल का इंतजार, 3 पाकिस्तानी भाई-बहनों को मिला भारत में वोट डालने का अधिकार
Rajasthan: मोदी के NDA संसदीय दल के नेता चुने जाने पर बोले CM भजनलाल, 'PM ने देशहित में कई क्रांतिकारी फैसले लिए हैं'
Land sold fraudulently to two people twice! Case registered against five people including Tehsildar
Next Article
Rajasthan: तहसीलदार से मिलीभगत कर दो बार बेच दी एक ही जमीन! पुलिस ने तहसीलदार समेत पांच लोगों पर किया मुकदमा दर्ज
Close
;