
CM Bhajan Lal Sharma held public hearing: सीएम भजनलाल शर्मा ने सोमवार को मुख्यमंत्री आवास पर नियमित जनसुनवाई की. मुख्यमंत्री ने जनसुनवाई में लोगों की परिवेदनाएं आत्मीयता से सुनी और संबंधित अधिकारियों को उनके त्वरित और संतोषजनक निस्तारण के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि हर अधिकारी और विभाग सुनिश्चित करें कि आमजन को बुनियादी सुविधाएं नियमित और निर्बाध रूप से मिलें, यही सुराज की दिशा है. जनसुनवाई में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, ग्रामीण विकास व पंचायतीराज, कृषि, गृह, राजस्व, सिंचाई, परिवहन, पशुपालन, नगर विकास, शिक्षा, चिकित्सा, पेयजल, ऊर्जा और मनरेगा जैसे विभागों से जुड़ी सैकड़ों शिकायतें रखी गईं. मुख्यमंत्री ने कई मामलों में मौके पर ही कार्रवाई के आदेश दिए.
संवेदनशीलता के साथ जनसेवा ही मूल मंत्र- सीएम
उन्होंने कहा, "राज्य सरकार आमजन की सेवा और समस्याओं के समाधान को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रही है. संवेदनशीलता के साथ जनसेवा ही हमारी कार्यशैली का मूल मंत्र है. प्रदेशभर में जनसुनवाई का सुदृढ़ तंत्र इसी सोच का हिस्सा है."

जनसुनवाई में कई सामाजिक संगठन भी हुए शामिल
मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार जरूरतमंद व्यक्ति को त्वरित सेवा और सहायता उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है. इसके लिए जनसुनवाई जैसी व्यवस्थाएं बेहद प्रभावी साबित हो रही हैं और अधिकारी इसमें संवेदनशीलता और सक्रियता से काम करें. जनसुनवाई में प्रदेशभर से आए नागरिकों के अलावा, कई जनप्रतिनिधि और सामाजिक संगठन भी शामिल हुए.
यह भी पढ़ेंः "जैसलमेर को कहीं कश्मीर न बना दें असामाजिक तत्व", बीजेपी विधायक महंत प्रतापपुरी को डर; सीएम को लिखा पत्र