
Lok Sabha Chunav Exit Poll: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि विपक्ष के पास कोई पीएम चेहरा नहीं है. दिल्ली में ‘आप' और कांग्रेस एक साथ चुनाव लड़ रहे हैं. पंजाब और हरियाणा में क्या हुआ? वें वहां एक-दूसरे के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं.
"राजस्थान में सभी 25 सीटें जीतेंगे"
सीएम ने कहा, "2014 में और 2019 में हमने सभी 25 सीटें राजस्थान में जीती थीं. अब हम 2024 में भी सभी 25 सीटें जीतेंगे. अलग-अलग एजेंसियों के अनुमाना के मुताबिक औसत राजग को 358 सीटों पर पहुंचा रहा है, वहीं विपक्षी गठबधंन आईएनडीआईए की उम्मीदें 148 सीटों पर सिमटती दिख रही हैं."
#WATCH | Jaipur: Rajasthan CM Bhajanlal Sharma says, "They (opposition) don't have someone like this (PM face). AAP and Congress contesting together in Delhi, but what happened in Punjab and Haryana? They are contesting against each other there. In 2014 and 2019, we won all 25… pic.twitter.com/JYEBci52Od
— ANI (@ANI) June 2, 2024
राजस्थान में बीजेपी को 21 सीटें जीतने की संभावना
NDTV पोल ऑफ़ पोल्स में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) को 365 सीटें जीतने की संभावना जताई है. वहीं 'इंडिया' गठबंधन के खाते में 146 और अन्य के खाते में 32 सीटें जाती हुईं दिख रही हैं. राजस्थान में बीजेपी को 21 सीटें मिलते दिख रही हैं. कांग्रेस 4 सीटें जीतेंगी.
राजस्थान में क्या है Chanakya का एग्जिट पोल
एग्जिट पोल में विभिन्न एजेंसियों ने अपने आंकड़ा जारी किया है. वहीं चाणक्या के एग्जिट पोल को तरजीह दी जाती है. वहीं Chanakya Exit Poll की बात करें तो राजस्थान में बीजेपी को 22 सीटें मिलते दिख रही हैं . वहीं कांग्रेस को 2 सीटें मिलते दिख रही है. यानी बीजेपी का मिशन 25 यहां सफल होता नहीं दिख रहा है. हालांकि, अन्य एजेंसियों के एग्जिट पोल की बात करें तो यह आंकड़ा 20 से 23 तक दिख रहा है. जबकि कांग्रेस के लिए 2-4 सीट का आकलन किया गया है.
यह भी पढ़ें : एग्जिट पोल के बाद कांग्रेस राजस्थान के इन 10 सीटों पर कर रही जीत का दावा, त्रिकोणीय मुकाबला