विज्ञापन

सीएम भजनलाल का सख्त आदेश, परियोजना में देरी होने पर ठेकेदारों से हो वसूली

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अधिकारियों से सड़क जैसी ढांचागत परियोजनाओं में निर्माण कार्य में अकारण देरी के मामले में ठेकेदारों से वसूली करने को कहा है.

सीएम भजनलाल का सख्त आदेश, परियोजना में देरी होने पर ठेकेदारों से हो वसूली
सीएम भजनलाल शर्मा

Rajasthan News: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा लगातार योजनाओं को समय से पूरे करने का निर्देश दे रहे हैं. लगातार योजनाओं के कामों की समीक्षा भी कर रहे हैं. मानसून से पहले ही राजस्थान में सड़कों की व्यवस्था के सुधार के लिए सीएम भजनलाल शर्मा ने आदेश दिए और समय से काम को पूरा करने का निर्देश दिया था. लेकिन कई जगहों पर काम पूरा नहीं हुआ जिसके बाद सीएम ने नाराजगी जाहिर की है. इसके बाद अब सीएम ने काम में देरी करने को लेकर सख्त आदेश देते हुए कार्रवाई करने की बात कही है.

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अधिकारियों से सड़क जैसी ढांचागत परियोजनाओं में निर्माण कार्य में अकारण देरी के मामले में ठेकेदारों से वसूली करने को कहा है. शर्मा ने सड़क निर्माण में गुणवत्तापूर्ण काम सुनिश्चित करने को कहा है.

ठेकेदार के खिलाफ कब होगी सख्त कार्रवाई

सीएम शर्मा गुरुवार  (28 अगस्त) को सार्वजनिक निर्माण विभाग की वित्त वर्ष 2025-26 की बजट घोषणाओं के क्रियान्वयन के संबंध में समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे. आधिकारिक बयान के अनुसार मुख्यमंत्री ने सड़क, बायपास, आरओबी और आरयूबी जैसी जनउपयोगी आधारभूत संरचनाओं के निर्माण में गुणवत्तापूर्ण कार्य सुनिश्चित करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि निर्माण कार्यों में घटिया सामग्री का उपयोग पाए जाने और अकारण देरी पर ठेकेदार (कॉन्ट्रेक्टर) के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए उनसे वसूली की जाए.

इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने अनियमितता पर संबंधित अधिकारी की जिम्मेदारी तय कर उनके विरुद्ध सख्त से सख्त कार्यवाही को कहा है.

20 अक्टूबर से पहले मरम्मत के आदेश

उन्होंने विभागीय परियोजनाओं एवं कार्यों की समीक्षा करते हुए उन्हें समयबद्ध रूप से पूरा करने के लिए निर्देशित किया. साथ ही, उन्होंने प्रस्तावित परियोजनाओं के संबंध में भी मार्गदर्शन प्रदान किया. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि मानसून के कारण क्षतिग्रस्त सड़कों का ड्रोन सर्वे करवाकर 20 अक्टूबर से पहले मरम्मत आदि का काम पूरा करें.

यह भी पढ़ेंः कौन हैं जस्टिस समीर जैन? राजस्थान SI भर्ती परीक्षा 2021 को रद्द करने का लिया ऐतिहासिक फैसला

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close