Rajasthan News: राजस्थान के सभी मंत्री अब हफ्ते में तीन दिन जयपुर रहकर जन सुनवाई करेंगे. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (Bhajanlal Sharma) ने मंगलवार को सभी मंत्रियों और विधायकों को इसको लेकर निर्देश दिए हैं. इनमें एक दिन मंत्री केवल विधायकों की सुनवाई करेंगे. मुख्यमंत्री ने विधायकों की समस्याओं का प्राथमिकता से समाधान करने को कहा है.
कार्यकर्ताओं के साथ टिफिन बैठक करने का निर्देश
इसके अलावा मुख्यमंत्री भजनलाल सरकार ने महीने में एक दिन कार्यकर्ताओं के साथ टिफ़िन बैठक करने को कहा है. विधायक अपने कार्यकर्ता के साथ भोजन के साथ उसकी और क्षेत्र की समस्यायें सुनने को कहा गया है. इसके अळाव मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने राजस्थान अनुसूचित जनजाति परामर्शदात्री परिषद की पहली बैठक की है.
'जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरना है'
इस दौरान उन्होंने कहा कि एकात्म मानववाद की विचारधारा के साथ कमजोर वर्ग के कल्याण के लिए राज्य सरकार प्रतिबद्ध है. उन्होंने निर्देश दिया कि जनप्रतिनिधि जनजाति समुदाय के साथ टिफिन बैठकें कर सहभागिता बढ़ाएं. मुख्यमंत्री ने कहा कि जनप्रतिनिधियों को जनता बहुत विश्वास और अपेक्षा के साथ चुनकर भेजती है. हमकों उनका सहभागी बनकर उनकी अपेक्षाओं पर खरा उतरना है.
सीएम शर्मा ने आगे कहा कि केन्द्र और राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ जनता को दिलाने की प्रमुख जिम्मेदारी अधिकारियों की है. उन्होंने जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों से आह्वान किया कि वे आदिवासी समुदाय के बीच अधिक से अधिक समय बिताये तथा समय-समय पर इन क्षेत्रों में रात्रि विश्राम भी करें.
यह भी पढे़ं-
मीसा बंदियों की पेंशन पर भजनलाल सरकार का बड़ा फैसला, हर महीने मिलता 20000 रुपये