
Metro Corridor Project: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा मेट्रो के विस्तार को लेकर एक्टिव नजर आ रहे हैं. बढ़ती आबादी को देखते हुए उनके सुविधा के अनुसार मेट्रो के विस्तार को लेकर सरकार ने पहले भी बैठक की थी. इसी क्रम में गुरुवार को मेट्रो कॉरिडोर (फेज-2) की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) के संबंध में सीएम भजनलाल ने समीक्षा बैठक को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि मेट्रो के विस्तार से यहां यातायात प्रबंधन को मजबूती मिलेगी.
मुख्यमंत्री ने ली जयपुर मेट्रो-फेज 2 की अहम बैठक
— सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग, राजस्थान सरकार (@DIPRRajasthan) April 10, 2025
आमजन की सुगमता को देखते हुए निर्धारित करें मेट्रो का रूट
मेट्रो विस्तार से जयपुर में यातायात प्रबंधन को मिलेगी मजबूती- मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्माhttps://t.co/EUJF0roKSA pic.twitter.com/IgkNx1fvOQ
एक सरकारी बयान के अनुसार उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि मेट्रो फेज-2 की डीपीआर में प्रस्तावित सीतापुरा से अंबाबाड़ी और विद्याधर नगर तक भविष्य की आवश्यकता और आमजन की सुगमता को देखते हुए मेट्रो स्टेशन बनाए जाएं.
देशभर में मॉडल शहर बनें जयपुर
शर्मा ने कहा कि जयपुर एक ऐतिहासिक और तेजी से बढ़ता शहर है और मेट्रो का विस्तार यहां की बढ़ती आबादी और यातायात दबाव को संतुलित करने में अहम भूमिका निभाएगा. उनका कहना था कि राज्य सरकार की मंशा है कि जयपुरवासियों के लिए सुगम और अत्याधुनिक परिवहन तंत्र विकसित किया जाए जिससे जयपुर स्मार्ट सिटी की दिशा में देशभर में मॉडल शहर बनें.
मेट्रो की उपयोगिता अधिक करने का प्रयास
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि परियोजना में आमजन की सुविधा को सर्वोपरि रखते हुए रूट का निर्धारण किया जाए. उन्होंने कहा कि मेट्रो स्टेशन ऐसे स्थानों पर बनाए जाएं जो आम लोगों की पहुंच में हों और यह भी सुनिश्चित किया जाए कि रेलवे स्टेशन, हवाईअड्डे से मेट्रो स्टेशन नजदीक हों जिससे मेट्रो की उपयोगिता अधिकतम हो.
ये भी पढ़ें- माउंट आबू और रणथंभौर टाइगर रिजर्व के बाद भीषण आग की चपेट में आया राजसमंद का जंगल, 3 किमी जलकर हुआ खाक