विज्ञापन
This Article is From Apr 10, 2025

माउंट आबू और रणथंभौर टाइगर रिजर्व के बाद भीषण आग की चपेट में आया राजसमंद का जंगल, 3 किमी जलकर हुआ खाक

Rajsamand Fire News: राजस्थान में गर्मी की शुरुआत के साथ ही अब भीषण आग की खबरें भी सामने आने लगी है. माउंट आबू और रणथंभौर टाइगर रिजर्व के बाद अब ताजा मामला राजसमंद से सामने आया है.

माउंट आबू और रणथंभौर टाइगर रिजर्व के बाद भीषण आग की चपेट में आया राजसमंद का जंगल, 3 किमी जलकर हुआ खाक
मौसम की तस्वीर

Rajasthan Fire Case: राजस्थान में गर्मी की शुरुआत के साथ ही आग का कहर भी देखने को मिल रहा है. ताजा मामला राजसमंद जिले से सामने आया है, जहां देवगढ़ थाना क्षेत्र के गोरम घाट इलाके में पिछले कई घंटों से भीषण आग धधक रही है. यह आग इतनी तेजी से फैल रही है कि अब यह राजसमंद और पाली जिले की सीमा तक पहुंच गई है. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना जिला प्रशासन और वन विभाग को दी है, लेकिन पिछले दो दिनों से चल रही तेज हवाओं के कारण आग पर काबू पाना मुश्किल हो रहा है. बता दें कि हाल ही में माउंट आबू और रणथंभौर टाइगर रिजर्व में भी भीषण की घटना सामने आ चुकी है.

कई जानवरों पर मंडराने लगा खतरा 

इस आग ने जंगल के करीब 3 किलोमीटर क्षेत्र को अपनी चपेट में ले लिया है, जिससे इलाके में रहने वाले वन्य जीवों की जान खतरे में पड़ गई है. गर्मी के मौसम में सूखे हालात के चलते यह क्षेत्र वन्य जीवों के लिए आश्रय स्थल बन जाता है. लेकिन इन दिनों चिंता की बात यह है कि आग की चपेट में आने से कई जानवरों और उनके नवजात बच्चों पर की मौत का खतरा मंडराने लगा है.

आग बुझाने का प्रयास जारी

स्थानीय लोग आग बुझाने की कोशिश में जुटे हैं, लेकिन इलाके का पथरीला और दुर्गम होना आग पर काबू पाने में बड़ी बाधा बना हुआ है. दमकल वाहनों का पहुंचने में मुश्किल होने के चलते ग्रामीण दोपहिया वाहनों पर पानी ले जाकर आग बुझाने का प्रयास कर रहे हैं.

गोरम घाट क्षेत्र मावली-मारवाड़ रेलवे लाइन से जुड़ा हुआ है, जो यहां पहुंचने का एकमात्र रास्ता है. हालांकि मावली-मारवाड़ अमूल परिवर्तन योजना के तहत रेलवे ट्रैक पर चल रहे निर्माण कार्य की वजह से वहां पहुंचना फिलहाल संभव नहीं दिख रहा.

ये भी पढ़ें- आग की चपेट में राजस्थान के जंगल, माउंट आबू के बाद रणथंभौर टाइगर रिजर्व में लगी भीषण आग

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close