
Rajasthan News: राजस्थान की सियासत में इस वक्त पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे (Vasundhara Raje) के ट्वीट चर्चाओं में हैं. इन ट्वीट्स में वे जलदाय विभाग के अधिकारियों को फटकार लगातीं और योजना में खर्च हुई पाई-पाई का हिसाब मांगती हुई नजर आ रही हैं. विपक्ष के नेता इसे एक बड़े मौके की तरह देखते हुए भाजपा (BJP) को निशाने पर ले रहे हैं. ऐसे में गुरुवार को भीलवाड़ा के मांडलगढ़ दौर पर आए बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ (Madan Rathore) ने राजे की नाराजगी पर प्रतिक्रिया दी है.
'लापरवाही पर फटकार लगानी ही पड़ती है'
मदन राठौड़ ने कहा, ' वसुंधरा राजे हमारी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हैं. उन्होंने कोई बात गलत नहीं कही है. अधिकारी लापरवाही करते हैं तो उन्हें फटकार लगानी पड़ती है. अफसर को बचाने के लिए हम अपने कार्यकर्ताओं की बलि नहीं चढ़ने देंगे. न ही उन्हें आपस में तोड़ने का काम करेंगे. अधिकारी सुधारते-सुधारते सुधरेंगे. गलती करने वाले अफसर पर गाज गिरेगी ही.' इस मौके पर बात भीलवाड़ा सांसद दामोदर अग्रवाल, पूर्व सांसद सुभाष बहेड़िया, भाजपा जिला अध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा, पूर्व विधायक विट्ठल शंकर अवस्थी भी मौजूद थे.
प्रधानमंत्री जी ने 42 हज़ार करोड़ जल जीवन मिशन में दियें हैं। पाई-पाई का हिसाब दो कि झालावाड़ के हिस्से की राशि का आपने क्या किया? पेयजल संकट निवारण के लिए हमारी सरकार तो पैसा दे रही है, लेकिन अफसर योजनाओं की सही क्रियान्विति नहीं कर रहे। इसलिए राजस्थान के लोग प्यास से व्याकुल… pic.twitter.com/Ou1kHzEG4P
— Vasundhara Raje (@VasundharaBJP) April 8, 2025
'कन्फ्यूजन था कि 50 मीटर कहां से शुरू करें'
इस दौरान मदन राठौड़ में जयपुर में हुए बुलडोजर एक्शन पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा, 'जयपुर में प्रशासन हावी नहीं है. यह बस समझ का अंतर है. प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देश दिए जाते हैं कि ताल-मेल के साथ काम करना है. किसी को बहुत परेशानी न हो, इस बात को ध्यान में रखते हुए आदेश की पालना करनी पड़ती है. जयपुर में सड़क को चौड़ी करने का आदेश हाई कोर्ट का था. मुख्यमंत्री खुद चाहते थे कि आपस में तालमेल के साथ काम हो. इसका प्रयास भी किया गया, जिसके चलते 50 मीटर को छोड़कर रोड चौड़ी करने पर सहमति बन गई. अब उसमें कहीं गलतफहमी होगी कि 50 मीटर कहां से शुरू करें. इसी को लेकर हंगामा हुआ. हालांकि तत्काल उसे संभाल लिया गया और बुलडोजर एक्शन को रोकने के आदेश दे दिए गए.
ये भी पढ़ें:- वसुंधरा राजे के 'रो रहे लोग...' वाले बयान पर केंद्र ने लिया संज्ञान, राज्य सरकार से मांगी रिपोर्ट
ये VIDEO भी देखें