Rajasthan Paper Leak: राजस्थान के मुख्यमंत्री रविवार को लालसोट विधानसभा के डूंगरपुर गांव पहुंचे. इस दौरान सीएम शर्मा ने पेपर लीक मामले पर बोलते हुए कहा कि पेपर लीक के दोषी बड़े मगरमच्छों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा. साथ ही कांग्रेस पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने अपने समय में 19 पेपर में से 17 पेपर लीक किए. हमारी सरकार बनने के दूसरे दिन एसआईटी का गठन किया, जिसके चलते अब तक 115 लोग गिरफ्तार हो चुके हैं.
ERCP परियोजना का शिलान्यास करेंगे PM मोदी
मुख्यमंत्री भजनलाल ने कहा कि यह क्षेत्र पूर्वी राजस्थान का क्षेत्र है और मैं भी इसी क्षेत्र से आता हूँ. पहले की सरकार में भी यहां से कैबिनेट मंत्री रहे हैं. उनके 5 साल का कार्यकाल आप देख लो और हमारे पहले बजट का काम. यहां का क्षेत्र कृषि क्षेत्र है और किसानों के पास जमीन भी है. यहां के किसानों को खेती और पीने के पानी की कमी थी. हमने संकल्प पत्र में वादा किया था. इसके बाद हमारी 15 दिसंबर को सरकार बनी और हमने 27 दिसंबर को राजस्थान में पानी के लिए ईआरसीपी का एमओयू साइन कर दिया. जल्दी ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ईआरसीपी (ERCP) परियोजना का शिलान्यास करेंगे.
13 जिलों को ERCP से होगा फायदा
इसका फायदा दोसा सवाई माधोपुर टोंक करौली भरतपुर सहित 13 जिलों को मिलेगा. कांग्रेस पर हमला बोलते हुए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि देश और प्रदेश में सबसे ज्यादा समय तक कांग्रेस ने राज किया है, कांग्रेस ने गरीबी हटाओ जैसा नारा दिया था, लेकिन कभी उनका गरीबों के साथ रिश्ता नहीं रहा. भजनलाल ने कहा कि हमारी सरकार महिला, युवा, किसान और मजदूर की सरकार है. इसलिए मैं विशेष कर उन युवाओं से कहना चाहता हूं जो किसानों के बेटे हैं. जिनके माता-पिता को उनसे उम्मीदें हैं. वह आगे आकर अपने घर और परिवार का सहारा बने.
पेपर लीक के बड़े मगरमच्छ होंगे गिरफ्तार
मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि मैंने इस साल बजट में 1 लाख नौकरियां देने का वादा किया है, हम 5 साल के दौरान पूरी 5 लाख नौकरियां देंगे. वहीं, पेपर लीक पर मुख्यमंत्री भजनलाल ने कहा कि कांग्रेस ने अपने समय में 19 पेपर में से 17 पेपर लीक किए, उन्होंने किसान और बेरोजगारों के सपने को रौंदने का काम किया है. सरकार बनने के दूसरे दिन हमने एसआईटी का गठन किया, जिसके चलते अब तक 115 लोग गिरफ्तार हो चुके हैं और आने वाले समय में बड़े मगरमच्छ भी गिरफ्तार होंगे.
यह भी पढे़ं- भजनलाल सरकार का बड़ा फैसला: घर में AC पर लगाने होंगे 50 पेड़, कार-बाइक वालों को भी मिला टारगेट