Rajasthan Government Job: जालौर के नरसाणा में श्री दुदेश्वर महादेव मंदिर मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा समारोह में राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने शिरकत की. इस दौरान सीएम भजनलाल ने कहा कि मंदिर सनातन संस्कृति की आत्मा है. धार्मिक आस्था के प्रतीक होने के साथ-साथ मंदिर हमारी सामाजिक और सांस्कृतिक चेतना के भी प्रमुख केन्द्र हैं. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार प्रदेश में सांस्कृतिक और आध्यात्मिक विकास के लिए निरंतर काम कर रही है. मंदिरों ने भारतीय परंपराओं, संस्कृति और मूल्यों को संरक्षित करने का काम किया है. साथ ही उन्होंने राजस्थान के युवाओं के नौकरी को लेकर भी बड़ा बयान दिया है.
PM के नेतृत्व में सनातन संस्कृति को मिली नई ऊर्जा
सीएम ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के सक्षम नेतृत्व से देश में सनातन संस्कृति को एक नई ऊर्जा मिली है. प्रधानमंत्री 'विकास भी-विरासत भी' की अवधारणा को आत्मसात करते हुए चल रहे हैं. उनके नेतृत्व में 500 वर्षों के लंबे इंतजार के बाद अयोध्या में भव्य मंदिर में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा, भव्य काशी विश्वनाथ कॉरिडोर, उज्जैन में महाकाल कॉरिडोर, सोमनाथ मंदिर के विकास काम और केदार घाटी का पुनर्निर्माण हुआ है.
राज्य सरकार लगातार कर रही काम
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में हमारी सरकार प्रदेशभर में मंदिरों और आस्था स्थलों के विकास काम करवा रही है. हमारी सरकार वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना के तहत श्रद्धालुओं को अयोध्या, पशुपतिनाथ, काठमांडू और अन्य तीर्थस्थलों की यात्रा करवा रही है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा खाटूश्याम मंदिर के लिए 100 करोड़ रुपये के काम, पूंछरी का लौठा में विकास कार्य, 600 मंदिरों में विभिन्न अवसरों पर विशेष साज-सज्जा और आरती कार्यक्रम, पुष्कर अजमेर में ब्रह्मा मंदिर कॉरिडोर सहित आस्थाधामों के लिए सौंदर्यीकरण और आधारभूत सुविधाओं के काम करवाए जा रहे हैं.
राज्य सरकार ने प्रदेश के विकास का रोडमैप किया तैयार
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने प्रदेश के विकास के लिए रोडमैप तैयार किया है. ईआरसीपी, यमुना जल समझौता, देवास परियोजना जैसे निर्णयों से जहां पानी की आवश्यकता को पूरा किया जा रहा है. वहीं प्रदेश को बिजली के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से लगातार MOU किए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश के युवाओं को 5 साल में 4 लाख सरकारी नौकरी देकर युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए हमारी सरकार प्रतिबद्ध है.
पेपरलीक प्रकरणों पर सख्त कार्रवाई करते हुए भर्ती परीक्षाएं अब पारदर्शिता के साथ आयोजित हो रही हैं. उन्होंने कहा कि महिला, युवा, मजदूर और किसानों के हित के लिए राज्य सरकार काम कर रही है.
ये भी पढ़ें- 'सत्ता में आते ही AAP के लोग भ्रष्टाचार में डूब गए' सीएम भजनलाल का केजरीवाल पर हमला