Rajasthan News: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा रविवार को सीकर के रेवासा धाम में जानकीनाथ बड़ा मंदिर के पीठाधीश्वर राघवाचार्य महाराज के निधन पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम में पहुंचे. सीएम शर्मा राघवाचार्य महाराज की चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उनको श्रद्धांजलि दी. इस दौरान सीएम ने नए पीठाधीश्वर राजेंद्रदास महाराज के चादर पोशी कार्यक्रम में भी हिस्सा लिया. मंदिर में नए पीठाधीश्वर से काफी देर चर्चा की.
हवाई पर सीएम का हुआ स्वागत
मुख्यमंत्री भजनलाल करीब 3 बजे सीकर के तारपुरा हवाई पट्टी पहुंचे. जहां पर यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा समेत भाजपा कई नेताओं ने मुख्यमंत्री का सीकर आगमन पर स्वागत किया. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सीकर के तारपुरा हवाई पट्टी से काफिले के साथ रेवासा धाम पहुंचे. सीएम ने जानकीनाथ बड़ा मंदिर के पीठाधीश्वर राघवाचार्य महाराज के निधन पर उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उनको श्रद्धांजलि दी. इसके बाद सीएम ने जानकीनाथ बड़ा मंदिर में भगवान के दर्शन कर नए पीठाधीश्वर राजेंद्रदास महाराज को शॉल ओढ़ाकर उनका सम्मान कर आशीर्वाद लिया.
नए पीठाधीश्वर के साथ की चर्चा
रेवासा धाम के नए पीठाधीश्वर राजेंद्र दास महाराज ने भी सीएम का शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने राजेंद्रदास महाराज से काफी देर तक अकेले में मंदिर को लेकर चर्चा भी की. राजेंद्र दास महाराज से चर्चा करने के बाद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा रेवासा धाम से सीकर के तारपुरा हवाई पट्टी के लिए रवाना हो गए, जहां से सीएम जयपुर चले गए. सीएम के दौरे को देखते हुए रेवासा धाम सहित सीकर की तारपुरा हवाई पट्टी से रेवासा गांव तक चप्पे-चप्पे पर पुलिस के जवान तैनात रहे.
आज सीकर में रैवासा धाम में रैवासा पीठाधीश्वर परम पूज्य संत राघवाचार्य जी महाराज की बरसी के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में परम पूज्य महाराज जी को भावपूर्ण नमन करते हुए रैवासा धाम के नए पीठाधीश्वर राजेंद्र दास महाराज का पावन सानिध्य प्राप्त किया।
— Bhajanlal Sharma (@BhajanlalBjp) September 15, 2024
मानवता के कल्याण व समाज के… pic.twitter.com/YpLchMhv5A
30 अगस्त को राघवाचार्य महाराज का हुआ निधन
बता दें कि रेवासा धाम के जानकीनाथ बड़ा मंदिर के राघवाचार्य महाराज का 30 अगस्त को निधन हो गया था. उनके निधन के बाद से ही उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए डिप्टी सीएम, प्रदेश के कई मंत्री, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष, असम के राज्यपाल ओम प्रकाश माथुर सहित कई पार्टियों के नेता रेवासा धाम पहुंचे थे. वहीं देश के कोने-कोने से हजारों की संख्या में संतों का भी रेवासा धाम पहुंचने का सिलसिला अभी भी लगातार जारी है. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भी आज राघवाचार्य जी महाराज को श्रद्धांजलि देने के लिए रेवासा धाम पहुंचे थे.