
Rajasthan News: सीएम भजनलाल शर्मा 8 और 9 अप्रैल को पंजाब, हरियाणा और राजस्थान के सीमावर्ती इलाकों का दौरा करेंगे. इस दो दिवसीय दौरे में वे इंदिरा गांधी नहर प्रणाली, भाखड़ा नहर क्षेत्र, और सूरतगढ़ थर्मल पावर स्टेशन जैसे महत्वपूर्ण स्थलों का निरीक्षण करेंगे, साथ ही किसानों से संवाद भी करेंगे. सीएम दो दिवसीय दौरे पर पंजाब, हरियाणा और राजस्थान के सीमावर्ती क्षेत्रों में सिंचाई व्यवस्थाओं और किसानों से जुड़े मुद्दों का निरीक्षण करेंगे.
8 अप्रैल को पंजाब और हरियाणा का दौरा
मुख्यमंत्री आठ अप्रैल सुबह 9 बजे जयपुर एयरपोर्ट से उड़ान भरकर भटिंडा और फिर हरिके, पंजाब पहुंचेगे. यहां हरिके हैड का निरीक्षण कर इंदिरा गांधी नहर की स्थिति का जायजा लेंगे. इसके बाद मल्लेवाला हेड, बल्लेवाला हेड, बीकानेर केनाल, फिरोजपुर फिडर एवं इंदिरा गांधी नहर का हवाई निरीक्षण किया जाएगा.
दोपहर में वे हरियाणा पहुंचेगे और लोहगढ़ हैड का निरीक्षण करेंगे.इसके बाद हनुमानगढ़ जिले में प्रवेश कर लखूवाली हैड, घग्घर डायवर्जन चैनल और घग्घर नदी पुल का निरीक्षण करेंगे.
शाम 4 बजे हनुमानगढ़ सर्किट हाउस पहुंचेंगे , जहां उन्होंने भाखड़ा नहर क्षेत्र के किसानों के साथ संवाद कार्यक्रम होगा. श्रीगंगानगर में सीएम का रात्रि विश्राम होगा.
9 अप्रैल को श्रीगंगानगर में संवाद और पावर स्टेशन का दौरा
दूसरे दिन श्रीगंगानगर में मुख्यमंत्री ने सुबह 8:30 बजे कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम को संबोधित करेंगे. इसके बाद नई धान मंडी में सरसों की एमएसपी पर खरीद का शुभारंभ और किसानों एवं व्यापारियों से संवाद कार्यक्रम है. दोपहर में शिवपुर हैड का निरीक्षण, फिर बुढ़ाजोहड़, डाबला में स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेने का कार्यक्रम है .
शाम को मुख्यमंत्री सूरतगढ़ सूपर थर्मल पावर स्टेशन जाएंगे, जहां परियोजना का निरीक्षण और अधिकारियों से समीक्षा बैठक होगी. इसके बाद सूरतगढ़ एयरपोर्ट से उड़ान भरकर शाम 7:15 बजे जयपुर लौटे का कार्यक्रम है.