विज्ञापन
This Article is From Apr 02, 2024

Lok Sabha 2024: सीएम भजनलाल शर्मा का कड़ा प्रहार, बोले, 'कांग्रेस डूबता जहाज, कई जगह पार्टी को बदलने पड़े प्रत्याशी

सीएम भजनलाल शर्मा आज चित्तौड़गढ़ से सांसद और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी का नामांकन दाखिल करवाने भीलवाड़ा पहुंचे हैं, हमीरगढ़ हवाई पट्टी पर एक विशेष विमान से भीलवाड़ा पहुंचे राजस्थान सीएम का भीलवाड़ा जिले के भाजपा के राजनेताओं ने भव्य स्वागत किया.

Lok Sabha 2024: सीएम भजनलाल शर्मा का कड़ा प्रहार, बोले, 'कांग्रेस डूबता जहाज, कई जगह पार्टी को बदलने पड़े प्रत्याशी
सीएम भजनलाल शर्मा (फाइल फोटो)

Lok Sabha Elections: प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सीपी जोशी की नामांकन रैली में शामिल होने के लिए मंगलवार को भीलवाड़ा पहुंचे मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कांग्रेस पर जोरदार प्रहार करते हुए उसे डूबता हुआ जहाज करार दिया. उन्होने कहा कि कांग्रेस को चुनाव लड़ने के लिए प्रदेश के छोटे-छोटे दलों से गठबंधन करना पड़ रहा है. यही नहीं, कांग्रेस को कई जगह प्रत्याशी तक बदलने पड़ रहे हैं.

सीएम भजनलाल शर्मा आज चित्तौड़गढ़ से सांसद और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी का नामांकन दाखिल करवाने भीलवाड़ा पहुंचे हैं, हमीरगढ़ हवाई पट्टी पर एक विशेष विमान से भीलवाड़ा पहुंचे राजस्थान सीएम का भीलवाड़ा जिले के भाजपा के राजनेताओं ने भव्य स्वागत किया.

कांग्रेस को कई जगह प्रदेश में प्रत्याशी नहीं मिल रहे हैं

हमीरगढ़ हवाई पट्टी पर मीडिया से बातचीत करते हुए राजस्थान मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस को कई जगह प्रदेश में प्रत्याशी नहीं मिल रहे हैं ओर कहीं जगह प्रत्याशी बदलने पड़ रहे हैं.साथ ही, काग्रेस छोटे-छोटे दलों से गठबंधन कर रहा है. उन्होंने कांग्रेस को एक डूबता जहाज करार दिया.

सीपी जोशी के नामांकन मे ंपहुंचे हैं राजस्थान मुख्यमत्री

प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा चित्तौड़गढ़ से सांसद और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी का नामांकन दाखिल करवाने भीलवाड़ा पहुंचे हैं, हमीरगढ़ हवाई पट्टी पर एक विशेष विमान से भीलवाड़ा पहुंचे राजस्थान सीएम का भीलवाड़ा जिले के भाजपा के राजनेताओं ने भव्य स्वागत किया.

सीएम बोले, इस बार एनडीए को 400 पार सीटे मिलेगी

लोकसभा चुनाव 2024 में एनडीए को 400 पार सीट मिलने और राजस्थान में मिशन 25 पूरा होने का दावा करते हुए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि राजस्थान की वीर धरा पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुनावी सभा है, मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत करता हूं.

 गहलोत के निष्पक्ष चुनाव को लेकर दिए बयान पर बोले सीएम

राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा देश में निष्पक्ष चुनाव होंगे या नहीं होंगे, इसको लेकर उठाए गए सवाल पर प्रतिक्रिया देते हुए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि पूर्व सीएम अशोक गहलोत तो ऐसे बयान हमेशा देते रहते हैं, उनके इन बयानों का कोई निहितार्थ नहीं है.

भीलवाड़ा भाजपा प्रत्याशी दामोदर अग्रवाल ने मुख्यमंत्री का किया स्वागत

सीएम भजनलाल शर्मा के स्वागत में भीलवाड़ा लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी दामोदर अग्रवाल, भाजपा जिला अध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा, मांडलगढ़ विधायक गोपाल खंडेलवाल, माण्डल विधायक उदयलाल भड़ाना, भाजपा जिला कोषाध्यक्ष ललित अग्रवाल सहित भाजपा के पदाधिकारी व राजनेता मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें-

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close