विज्ञापन
This Article is From Jun 28, 2025

हाथ की सफाई-जादूगरी और मेहनत-ईमानदारी में बहुत फर्क होता है... CM भजनलाल ने क्यों कही ये बात

CM भजनलाल ने राज्य स्तरीय भामाशाह सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि हाथ की सफाई और जादूगरी कुछ समय तक लोगों को भ्रमित कर सकती है. लेकिन सच्ची तरक्की मेहनत और ईमानदारी से ही मिलती है.

हाथ की सफाई-जादूगरी और मेहनत-ईमानदारी में बहुत फर्क होता है... CM भजनलाल ने क्यों कही ये बात
CM भजनलाल शर्मा

Rajasthan News: राजस्थान में अशोक गहलोत सरकार के पांच साल बनाम भजन लाल सरकार के डेढ़ साल के काम काज को लेकर जारी सियासी बहस के बीच आज एक बार फिर से मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बिना नाम लिए अशोक गहलोत पर निशाना साधा. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जयपुर के माहेश्वरी स्कूल में आयोजित राज्य स्तरीय भामाशाह सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि हाथ की सफाई और जादूगरी कुछ समय तक लोगों को भ्रमित कर सकती है. लेकिन सच्ची तरक्की मेहनत और ईमानदारी से ही मिलती है.

बिना स्वार्थ समाज सेवा करने वालों का सम्मान करती है सरकार

मुख्यमंत्री ने अपने भाषण में समाज के दानदाताओं और शिक्षा क्षेत्र में योगदान देने वाले भामाशाहों की सराहना करते हुए कहा कि राजस्थान की नई पीढ़ी को मजबूत बनाने के लिए पारदर्शिता, सेवा भावना और सच्चे संकल्प की जरूरत है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ऐसे व्यक्तियों और संस्थाओं को सम्मानित कर गर्व महसूस करती है जो बिना किसी दिखावे के शिक्षा, स्वास्थ्य और समाज सेवा के क्षेत्रों में कार्य कर रहे हैं.

समाज सेवा करने वालों को किया गया सम्मानित

इस मौके पर शिक्षा विभाग के कई वरिष्ठ अधिकारी, समाजसेवी, विद्यार्थी और सम्मानित भामाशाह उपस्थित रहे. समारोह में विभिन्न जिलों से आए दानदाताओं को उनकी समाज सेवा के लिए सम्मानित किया गया.

ये भी पढ़ें- परिवार संग भगवान जगन्नाथ के दर पहुंचे गौतम अदाणी, पुरी में रथ दर्शन के बाद बनाया महाप्रसाद

'गहलोत के बिना CM को हटाने का षडयंत्र नहीं रच सकती BJP', बेनीवाल बोले- जरूर कोई बात हुई होगी

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close