CM Bhajanlal surprise inspection: राजस्थान में इन दिनों बारिश का दौर जारी है. इसी बीच मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने राजधानी जयपुर में यहां के हालत की जानकारी लेने के लिए औचक निरीक्षण किया. इस निरीक्षण की जानकारी पहले किसी को नहीं थी. सीएम भजनलाल जब शहर का दौरा कर रहे थे तो उनके साथ उनके प्रमुख सचिव शिखर अग्रवाल और यूडीएच विभाग के प्रिंसिपल सेक्रेटरी टी रविकांत मौजूद थे. सीएम ने दौरे के दौरान कई व्यवस्थाओं को ठीक करने के निर्देश दिए, जिनमें ड्रेनेज सिस्टम को सुधारना भी शामिल है.
बीते दिनों जयपुर में हुई भारी बारिश के बीच जयपुर के कई इलाकों में भारी बारिश की तस्वीरें सामने आई थी जिससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा था.
CM भजनलाल शर्मा ने लिया मेट्रो प्रोजेक्ट मानसरोवर का जायजा#Rajasthan #Jaipur #BhajanlalSharma #metro pic.twitter.com/ADbpZRhAzl
— NDTV Rajasthan (@NDTV_Rajasthan) July 6, 2024
मानसरोवर में की गई कार्रवाई का लिया जायजा
सीएम ने अपने दौरे के दौरान जयपुर विकास प्राधिकरण द्वारा मानसरोवर में की गई कार्रवाई के बारे में भी जानकारी ली. बीते दिनों यहां 600 से अधिक अवैध निर्माणों को ध्वस्त किए गए थे और यह कार्रवाई अतिक्रमण हटाने के नाम पर की गई थी. इस दौरान सीएम ने जिम्मेदार अधिकारियों से सेक्टर रोड का निर्माण जल्द शुरू करने के आदेश दिए.
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा जयपुर शहर के दौरे पर, अलग-अलग इलाकों का कर रहे हैं निरीक्षण. सबसे पहले हीरा पूरा टर्मिनल का किया निरीक्षण. हीरा पूरा में बन रहा है नया बस स्टैंड #Rajasthan #BusStand #BhajanlalSharma #Jaipur pic.twitter.com/j9QMdg5Ydo
— NDTV Rajasthan (@NDTV_Rajasthan) July 6, 2024
वहीं मानसरोवर मेट्रो प्रोजेक्ट में बनने वाले मेट्रो प्रोजेक्ट का निरीक्षण किया. साथ ही उन्होंने हीरापुरा बस का भी निरीक्षण किया. इस औचक निरीक्षण के दौरान सीएम भजनलाल ने खुली जेल के अस्पताल के निर्माण कार्यक्रम को लेकर फीडबैक भी लिया. साथ ही उन्होंने RUHS का औचक निरीक्षण किया.
ये भी पढ़ें- Rajasthan Politics: किरोड़ी लाल मीणा के इस्तीफे पर सस्पेंस कायम, जेपी नड्डा से मुलाकात के बाद मिले दो ऑफर