CM Bhajanlal Meet Swami Rambhadracharya: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने गुरुवार को प्रसिद्ध कथावाचक स्वामी रामभद्राचार्य से मुलाकात की. जयपुर के विद्याधर नगर में चल रही रामकथा में सीएम सहित कई मंत्री और भाजपा नेता स्वामी रामभद्राचार्य से मिलने पहुंचे. इस दौरान सीएम ने स्वामी रामभद्राचार्य से आशीर्वाद भी लिया. हालांकि इस मुलाकात के दौरान स्वामी रामभद्राचार्य ने गलता पीठ की गद्दी को लेकर सीएम से बड़ी मांग कर दी.
अब तक सीएम भोजनलाल हुआ करते थे, लेकिन अब भजनलाल हैः स्वामी
दरअसल गुरुवार को श्रीगंगानगर दौरे से लौटने के बाद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा जयपुर के विद्याधर नगर में चल रही रामकथा में स्वामी रामभद्राचार्य से आशीर्वाद लेने पहुंचे. स्वामी रामभद्राचार्य ने सीएम भजनलाल शर्मा को गले लगाते हुए कहा अब तक हमारे मुख्यमंत्री भोजनलाल हुआ करते थे लेकिन लेकिन अब हमारे CM भजनलाल है.
गलता पीठ की गद्दी को लेकर स्वामी ने की मांग
इस मुलाकात के दौरान स्वामी रामभद्राचार्य ने मुख्यमंत्री से गलता पीठ की गद्दी को लेकर विशेष माँग की. मुख्यमंत्री ने राम भद्राचार्य का अभिनंदन किया तो रामभद्राचार्य ने CM से गलता पीठ को लेकर जल्द फ़ैसला करवाने की बात कही. मुख्यमंत्री से कहा कि गलता पीठ श्रीरामनदियों की है. इसका जल्दी फैसला करवा दीजिए मेरी यही दक्षिणा होगी. इसका अध्यक्ष रामानन्द सम्प्रदाय का हो हमारी गद्दी हमें दे दी जाए.
धीरेंद्र शास्त्री से भी मिले सीएम भजनलाल
सीएम भजनलाल कहा गुरुजी जो कहते हैं, वह जरूर पूरा होता है. इसके अलावा मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बागेश्वर बाबा धीरेंद्र शास्त्री से भी मुलाकात की. मालूम हो कि धीरेंद्र शास्त्री भी विद्याधर नगर में रामकथा करने पहुंचे हैं. सीएम से धीरेंद्र शास्त्री से मुलाकात की तस्वीरें सोशल मीडिया मंच पर भी शेयर की है.
आज बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर परम पूज्य श्री धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री महाराज जी से आत्मीय भेंट की तथा उनका सानिध्य प्राप्त किया। pic.twitter.com/RzMmnSruAb
— Bhajanlal Sharma (@BhajanlalBjp) November 14, 2024
डिप्टी सीएम दीया कुमारी भी पहुंची रामकथा में
सीएम भजनलाल शर्मा के अलावा डिप्टी सीएम दीया कुमारी भी विद्याधर नगर इलाके में चल रहे रामकथा में पहुंची. उन्होंने सोशल मीडिया मंच पर लिखा- श्री बालाजी गौशाला संस्थान, सालासर के सानिध्य में विद्याधर नगर स्टेडियम आयोजन समिति, जयपुर द्वारा आयोजित श्रीराम कथा के भव्य कार्यक्रम में आदरणीय जगद्गुरु स्वामी श्री रामभद्राचार्य जी का आशीर्वाद प्राप्त लिया और उनके श्रीमुख से रामकथा का श्रवण किया.
जय श्रीराम
— Diya Kumari (@KumariDiya) November 13, 2024
श्री बालाजी गौशाला संस्थान, सालासर के सानिध्य में विद्याधर नगर स्टेडियम आयोजन समिति, जयपुर द्वारा आयोजित श्रीराम कथा के भव्य कार्यक्रम में आदरणीय जगद्गुरु स्वामी श्री रामभद्राचार्य जी का आशीर्वाद प्राप्त लिया और उनके श्रीमुख से रामकथा का श्रवण किया।
इस पुण्य अवसर पर… pic.twitter.com/Vm9NqI6znw
सीएम भजनलाल शर्मा, डिप्टी सीएम दीया कुमारी के अलावा राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर, उद्योग, खेल एवं युवा मामला राज्य मंत्री केके विश्नोई, राज्यसभा सांसद राजेंद्र गहलोत, जयपुर शहर सांसद मंजू शर्मा सहित भाजपा के कई नेता रामकथा में शामिल हुए.
यह भी पढ़ें - टोंक के बाद अब जहाजपुर में भी बिगड़ा माहौल, मस्जिद की ओर बढ़ रही भीड़ पर लाठीचार्ज, बाजार बंद, 5 लोग हिरासत में