Rajasthan Assembly Election 2023: बुधवार को CM अशोक गहलोत ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर निशाना साधते हुए गुरुवार को कहा कि धर्म के नाम पर राजनीति करने वालों की अब चलने वाली नहीं है. उन्होंने कहा कि सभी जाति, सभी धर्मों के लोगों को साथ लेकर चलना कांग्रेस की सोच है और उसके सिद्धांतों ने ही देश को अखंड रखा है.
यहां पार्टी के प्रदेश कार्यालय में संवाददाताओं से बातचीत में गहलोत ने अपनी सरकार द्वारा गौशालाओं व मंदिरों के लिए किए गए कामों का जिक्र किया. उन्होंने कहा, ‘‘गायों के लिए गौशालाएं मैंने ही बनवाईं, हम पुजारियों का मानदेय बढ़ा रहे हैं, मंदिरों की मरम्मत करवा रहे हैं .यह लोग धर्म के नाम पर जो राजनीति कर रहे हैं. अब इनकी चलने वाली नहीं है. लोग समझ गए हैं कि राजस्थान में कांग्रेस की सरकार सबको साथ लेकर चल रही है.''
'धर्म के नाम पर कोई बात करता है तो लोग बहकावे में आ ही जाते हैं '
गहलोत ने कहा कि देश में कांग्रेस की नीतियों, सिद्धांत, कार्यक्रम की पहचान है. उन्होंने कहा कि इन्हीं नीतियों, सिद्धांतों व कार्यक्रमों ने देश को अखंड रखा है और कांग्रेस की सोच सभी जाति, सभी धर्मों के लोगों को साथ लेकर चलने की है.
मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘पहले ऐसा माहौल बना दिया गया जैसे कांग्रेस के लोग मंदिर नहीं जाते, उनकी आस्था नहीं होती, वे गौमाता की पूजा नहीं करते. अपने मकसद में वे कामयाब हो गए लेकिन नौ साल में उनकी असलियत सामने आ गई.''
' कर्नाटक में भी बजरंग बली का नाम आया था, जनता ने करारा जवाब दे दिया '
'' उन्होंने कहा, ‘‘कर्नाटक में भी बजरंग बली का नाम आया था. कर्नाटक की जनता ने करारा जवाब दे दिया. अब बारी राजस्थान की है और राजस्थान की जनता करारा जवाब देगी.''
उन्होंने कहा, ‘‘हमारी योजनाएं, हमारे कानून, हमारी गारंटियां. इनके आधार पर ही हम जनता के बीच जा रहे हैं और हम चाहेंगे कि जनता हमें रिपीट करे. सरकार रिपीट होगी तो आने वाले वक्त में मौजूदा योजनाएं और मजबूत होंगी.''