विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Oct 26, 2023

रेड पर भड़के CM गहलोत, बोले -'टिड्डी दल की तरह किया जा रहा ED का इस्तेमाल, भाजपा की फसल होगी चट'

ED ने कथित परीक्षा पत्र लीक मामले में धनशोधन जांच के सिलसिले में गुरुवार को कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और महवा विधानसभा सीट से पार्टी के उम्मीदवार ओमप्रकाश हुड़ला के परिसरों पर छापे मारे. इसके साथ ही एक अन्य मामले में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत को समन दिया गया है.

Read Time: 5 min
रेड पर भड़के CM गहलोत, बोले -'टिड्डी दल की तरह किया जा रहा ED का इस्तेमाल, भाजपा की फसल होगी चट'
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत
JAIPUR:

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गुरुवार को कहा कि केंद्र में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) द्वारा प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) का इस्तेमाल टिड्डी दल की तरह किया जा रहा है जो अंतत: उसकी ही फसल चट होने का कारण बनेगा. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कांग्रेस व इसके नेता इस तरह की कार्रवाइयों से घबराने वाले नहीं हैं.

' टिड्डी दल की तरह ही ईडी का उपयोग कर रहे हैं '

गहलोत ने इस मुद्दे पर यहां कांग्रेस के 'वार रूम' में मीडिया को संबोधित किया. उन्होंने कहा, ‘‘हम घबराने वाले नहीं हैं. कांग्रेस पार्टी व इसके नेता घबराने वाले नहीं हैं. चाहे वे कितना ही ईडी का दुरुपयोग करें.'' गहलोत ने कहा, ‘‘हमारे यहां पाकिस्तान से टिड्डी दल आता है जो फसलें चट कर जाता है. ईडी भाजपा  फसलों को चट कर जाएगी. ईडी भाजपा की ऐसी हालत खराब करेगी .. गांव-गांव बात फैल जाएगी कि ये टिड्डी दल की तरह ही ईडी का उपयोग कर रहे हैं.''

 ' सरकार गिरा नहीं पाए इस इसलिए हम निशाने पर हैं '

उन्होंने कहा कि देश में हालात चिंताजनक हैं और जांच एजेंसियों के जरिए ‘‘आतंक'' मचाया जा रहा है. गहलोत ने 2020 के राजनीतिक संकट का जिक्र करते हुए यह भी कहा कि प्रधानमंत्री मोदी व केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह तब राज्य की कांग्रेस सरकार नहीं गिरा पाए, इसलिए राजस्थान व वह (गहलोत) उनके निशाने पर हैं.

उन्होंने कहा, ‘

‘निशाना मुझे बना रहे हैं क्योंकि प्रधानमंत्री मोदी जी हों या अमित शाह जी हों, राजस्थान में सरकार नहीं गिरा पाए. इनको वह दर्द इतना भयंकर है .पांच सरकारें महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, कर्नाटक, गोवा मणिपुर. खरीद-फरोख्त कर इन्होंने वहां सरकार बना ली. यहां (राजस्‍थान में) उनकी दाल नहीं गली, इसलिए जानबूझकर राजस्थान उनका सबसे बड़ा निशाना है.''

अशोक गहलोत

मुख्यमंत्री , राजस्थान

' हम उनका मुकाबला कर रहे हैं '

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘हम उनका मुकाबला कर रहे हैं और इनको कामयाब होकर दिखाएंगे. जनता हमारे साथ है. ईडी का दुरुपयोग करो, सीबीआई का करो, कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है. और आज इन्होंने जो किया है, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पर हमला किया है.जनता इनको बख्शेगी नहीं.''

राजस्थान विधानसभा की 200 सीट के लिए 25 नवंबर को मतदान होगा. कार्रवाई के असर के बारे में गहलोत ने कहा, ‘‘इसका असर बिलकुल पड़ेगा. गांव-गांव में, घर-घर में लोग बहुत समझदार हैं. कल वैभव गहलोत (को नोटिस देने) का.. और आज (डोटासरा के यहां छापे) की कार्रवाई. इसकी राजस्थान के घर-घर में चर्चा होगी. क्योंकि हमने गारंटी देनी शुरू की. उनको मालूम है कि सात गारंटी कांग्रेस देने वाली है. दो कल प्रियंका गांधी की मौजूदगी में दी गईं और पांच गारंटी देनी बाकी हैं. कल उन गारंटी की घोषणा होगी.''

गहलोत ने कहा, ‘‘हमारे कांग्रेस नेताओं को जिस प्रकार तंग किया गया है वह सबके सामने है. जहां-जहां चुनाव होते हैं वहां-वहां जाकर ईडी छापे डालती है. चुनाव हम जीतते हैं.''

' कर्नाटक में 22 बार छापे डाले गए वहां कांग्रेस चुनाव जीती '

उन्होंने कहा, ‘‘कर्नाटक में 22 बार छापे डाले गए वहां कांग्रेस चुनाव जीती. छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की हवा चल रही है. वहां साल भर से ईडी वाले बैठे हैं, लगातार छापेमारी कर मुख्यमंत्री व सरकार को तंग कर रहे हैं. वहां कांग्रेस जीतने जा रही है. राजस्थान में इस बार जनता का मन कांग्रेस की दुबारा सरकार बनाने का है. यह माहौल बन चुका है राजस्थान में. इनको तकलीफ हो रही है और इसीलिए डरा-धमका रहे हैं.''

गहलोत ने कहा कि संजीवनी क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी 'घोटाले' मामले में राज्य की जांच एजेंसी ने ईडी को छह बार पत्र भेजा लेकिन वहां वह नहीं आ रही है. मुख्‍यमंत्री ने कहा, ‘‘आज हालात चिंताजनक हैं. सवाल कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष या मेरे बेटे का नहीं है. सवाल है कि पूरे देश में आतंक मचा रखा है. ये आतंक शुभ संकेत नहीं है.''

ये भी पढ़ें- पायलट ने की ED कार्रवाई की निंदा, बोले, 'इन हथकंडों से भाजपा कांग्रेसी नेताओं को डरा नहीं सकती'

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Close