विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Nov 07, 2023

एनडीटीवी से बोले सीएम गहलोत, 'मैंने सब हाईकमान और विधायकों पर छोड़ दिया है वही तय करेंगे कौन होगा मुख्यमंत्री'

राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने NDTV को एक खास इंटरव्यू दिया जिसमें उन्होंने प्रदेश की राजनीति और कांग्रेस पार्टी पर खुलकर बातें की, उन्होंने कहा, 'पहली बार ऐसा हुआ है राज्य में कोई सरकार विरोधी लहर नहीं है...'

Read Time: 4 min
एनडीटीवी से बोले सीएम गहलोत, 'मैंने सब हाईकमान और विधायकों पर छोड़ दिया है वही तय करेंगे कौन होगा मुख्यमंत्री'
एनडीटीवी के साथ बातचीत करते राजस्थान सीएम अशोक गहलोत

राजस्थान में विधानसभा चुनाव को लेकर प्रत्याशियों ने नामांकन प्रक्रिया पूरी कर ली, नामांकन करने की अंतिम तारीख 6 नवम्बर थी. प्रदेश की 200 विधानसभा सीटों के लिए 25 नवंबर को मतदान होना है. इस चुनाव में सीधा मुकाबला कांग्रेस और बीजेपी के बीच होना है. चुनावी मुकाबले से इतर पार्टियों में गुटबाजी बड़ी समस्या है. राजस्थान में पायलट की बगावत जगजाहिर है.

राजस्थान में फिर से कांग्रेस सरकार बनने की स्थिति में क्या अशोक गहलोत दोबारा से मुख्यमंत्री बनाए जाएंगे या पार्टी हाईकमान सचिन पायलट या किसी दूसरे चेहरे को मौका देगी? इसे लेकर कांग्रेस के कई नेता अलग-अलग बयान दे रहे हैं. इस बीच सीएम अशोक गहलोत ने सारी अटकलों पर विराम लगाते हुए कहा, 'राजस्थान में कांग्रेस के जीतने पर अगला मुख्यमंत्री कौन होगा, इसका फैसला पार्टी हाईकमान और विधायक तय करेंगे. मैंने सब उनपर छोड़ दिया है. मुझे उनपर भरोसा है.'

'हम कार्यकर्ता हैं पार्टी के काम करके खुश रहते हैं'

राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने सोमवार को NDTV के साथ एक खास बातचीत किया, उन्होंने चुनाव के मुद्दे, पार्टी की रणनीति और तमाम मामलों पर खुलकर बात की. गहलोत ने खुद को सीएम से पहले कांग्रेस का कार्यकर्ता बताया. गहलोत ने कहा, 'हम कार्यकर्ता हैं. पार्टी के काम करके हम खुश रहते हैं. मेरी ख्वाहिश तो यही रहेगी कि मैं राजस्थान में दोबारा कांग्रेस की सरकार लाकर दिखा दूं. मैं किसी भी तरह से दिन रात काम करना चाहता हूं.'

मुझ पर पार्टी ने बहुत भरोसा किया है. सोनिया गांधी जब कांग्रेस अध्यक्ष बनीं, तो उनका पहला फैसला मुझे मुख्यमंत्री बनाने का था. मुझपर भरोसा करके उन्होंने मुझे 1998 में सीएम बनाया.

'इस बार सत्ता या सरकार विरोधी लहर नहीं'

इंटरव्यू में अशोक गहलोत ने कहा, 'पहली बार ऐसा हुआ है जब राज्य में कोई सत्ता या सरकार विरोधी लहर नहीं है. वोट मिले या ना मिले उसके लिये कई फैक्टर हैं. हम लोग कई तरह के काम कर रहे हैं! राहुल गांधी की भारत जोड़ों यात्रा सफल रही.' अशोक गहलोत ने इस दौरान पूर्व सीएम वसुंधरा राजे का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा, 'बीजेपी ने वसुंधरा राजे को मुख्यमंत्री चेहरा क्यों नहीं बनाया? ये उनका अंदरुनी मामला है वो सीएम फेस हैं या नहीं हैं, इससे हमें फर्क नहीं पड़ता है, हम चुनाव लड़ेंगे और जीतेंगे.'

राजस्थान में इस बार हर पांच साल में सरकार बदलने की परंपरा टूटेगी. इस बार राज्य में माहौल दूसरा है. केरल में 76 साल के बाद पहली बार सरकार रिपीट हुई थी. हमारे यहां भी सरकार रिपीट होगी

अशोक गहलोत

मुख्यमंत्री, राजस्थान

'पेपर आउट तो यूपी, गुजरात में भी हुए'

भाजपा पर निशाना साधते हुए गहलोत ने कहा कि 'बीजेपी बस घोटाले का राग अलापती है. वो घोटाले करने वालों के नाम तो बताएं? पेपर आउट तो यूपी में हुए थे, गुजरात में भी हुए थे. हमारे यहां सबसे बड़ी कार्रवाई की गई. बड़े एक्शन हमारे लोगों ने लिया.'

'ईडी और सीबीआई बीजेपी के स्टार प्रचारक'

सीएम गहलोत ने जांच एजेंसियों को लेकर बीजेपी पर तंज कसा, उन्होंने कहा, 'ये ईडी और सीबीआई तो बीजेपी के स्टार प्रचारक हैं. वो बिना किसी क्राइम के लोगों के घर में घुस जा रहे हैं. इनकी हरकतों का तो जनता जवाब देगी.' गहलोत ने कहा, 'ये लोग विजय माल्या, नीरव मोदी को बचा रहे हैं. सिर्फ विपक्षी पार्टियों की सरकारों की मंत्रियों, विधायकों के पीछे पड़े हैं, ताकि उनकी सरकार गिरा सकें. फिर अपनी सरकार बना सके. बीजेपी के नेताओं पर कार्रवाई क्यों नहीं की जाती?"

यह भी पढ़ें- राजस्थान में कांग्रेस जीती तो CM पर पार्टी हाईकमान और MLAs लेंगे फैसला: अशोक गहलोत

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Close