
Rajasthan Assembly Election: राजस्थान के मुख्यमंत्री के नामांकन को लेकर मुसीबतें कम नहीं हो रही हैं. सीएम ने 6 नवंबर को जोधपुर के सरदारपुरा विधानसभा सीट से नामांकन दाखिल किया था, जिसे रद्द करने को लेकर केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने मुख्य चुनाव आयुक्त से शिकायत की है कि सीएम गहलोत ने नामांकन में कई जानकारियां छुपाई है. शेखावत ने मुख्य चुनाव आयुक्त को दिये शिकायत पत्र में आरोप लगाया है कि दो आपराधिक मुकदमों को लेकर, जमीन घोटाले के मुकदमें को लेकर, लूट और बलात्कार जैसी संगीन अपराधों की जानकारी अपने एफिडेविट में छुपाई है.
निर्वाचन अधिकारी ने मांगी विस्तृत सूचना
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जोधपुर के सरदारपुरा विधानसभा सीट से सोमवार 6 नवंबर को नामांकन भरा था. इससे पहले सीएम अशोक गहलोत का जोधपुर के सरदारपुरा सीट से नामांकन रद्द करने के लिए शेखावत के करीबी एडवोकेट नाथू सिंह राठौड़ ने सरदारपुरा के रिटर्निंग ऑफिसर को शिकायत की है. इसमें दिल्ली में चल रहे 2 केस छिपाने का आरोप लगाया गया है. जिला निर्वाचन अधिकारी ने रिटर्निंग ऑफिसर से विस्तृत सूचना मांगी है.
एडवोकेट बोले गहलोत ने दो मामले छिपाए
एडवोकेट नाथू सिंह का कहना है कि गहलोत के खिलाफ पांच मामले कोर्ट में चल रहे हैं. उन्होंने शपथ-पत्र में तीन मामलों का उल्लेख किया है, जिनमें एक मामला दिल्ली और दो जयपुर के बताए हैं. दिल्ली में दो मामले और है. जिला निर्वाचन अधिकारी हिमांशु गुप्ता ने बताया कि सरदारपुर विधानसभा क्षेत्र से नामांकन दर्ज करने वाले कांग्रेस प्रत्याशी अशोक गहलोत के खिलाफ ऑब्जेक्शन दर्ज हुआ है, जिसकी उन्होंने रिपोर्ट मंगवाई है और रिपोर्ट आने पर इसकी जांच करेंगे.
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा अपने चुनाव नामांकन में तथ्य छिपाकर गलत जानकारी देने के खिलाफ भाजपा का प्रतिनिधिमंडल आज केन्द्रीय जलशक्ति मंत्री श्री @gssjodhpur के नेतृत्व में मुख्य चुनाव आयुक्त से मिला और ज्ञापन सौंपकर विधिक कार्रवाई की मांग की। pic.twitter.com/CJ99JhMhw7
— BJP Rajasthan (@BJP4Rajasthan) November 8, 2023
बीते सोमवार को गहलोत ने किया था नामांकन
गौरतलब है बीते सोमवार को सीएम गहलोत ने सरदारपुरा सीट से अपना नामांकन भरा था. नामांकन से पहले गहलोत अपनी बड़ी बहन के आवास पर मिलने भी पहुंचे थे. जहां उन्होंने उनसे आशीर्वाद लिया और शगुन के तौर पर एक लिफाफा भी लिया था. नामांकन के बाद आयोजित नामांकन सभा में राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे भी पहुंचे थे.
यह भी पढ़ें- सीएम गहलोत का नामांकन रद्द करने उठी मांग, रिटर्निंग ऑफिसर ने मांगी विस्तृत जानकारी