विज्ञापन
This Article is From Nov 21, 2024

Mount Abu Temperature: राजस्थान के माउंट आबू में कहर परबा रही ठंड, सिर्फ 4 दिनों में इतना लुढ़क गया पारा

Rajasthan Weather News: माउंट आबू अरावली पर्वत श्रृंखला में मौजूद राजस्थान का एक प्रमुख हिल स्टेशन है. यहां की ठंडी हवाएं, खूबसूरत झीलें और प्राचीन मंदिर पर्यटकों को आकर्षित करते हैं.

Mount Abu Temperature: राजस्थान के माउंट आबू में कहर परबा रही ठंड, सिर्फ 4 दिनों में इतना लुढ़क गया पारा

Mount Abu Sirohi: राजस्थान के इकलौते हिल स्टेशन पर सर्दी का सितम बढ़ रहा है. जैसे-जैसे नवंबर बीत रहा है, तापमान में लगातर गिरावट आ रही है. गुरुवार को बुधवार के मुकाबले 2 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई और तापमान 5 डिग्री तक लुढ़क गया.  पारे में गिरावट के चलते लोगों की धुजनी छूट गई. माउंट आबू का अधिकतम तापमान भी 19.8 डिग्री दर्ज किया गया है.

तापमान में लगातार हो रही है गिरावट

माउंट आबू में पिछले एक सप्ताह से लगातार पारे में गिरावट हो रही है. सोमवार को न्यूनतम तापमान 9.7 डिग्री दर्ज किया तो मंगलवार को 9 डिग्री, बुधवार को 6.8 आज यह 5 डिग्री तक पहुंच गया. सर्दियों में यहां का तापमान 0 डिग्री सेल्सियस तक चला जाता है. माउंट आबू की सर्दी का लुफ्त उठाने बड़ी संख्या में पर्यटक यहां आते हैं.  

अलावा जलाकर ठंड से बचने की जद्दोजहद

अलाव जलाकर ठंड से बचने की जद्दोजहद

राजस्थान के कई जिलों में गिरा पारा 

न्यूनतम तापमान के मामले में काफी गिरावट देखने को मिली है. बीते दिन अजमेर 4.6, भीलवाड़ा में 1.5, कोटा में 3.5, सीकर में 3, फलोदी में 3.8, जोधपुर में 0.6, चूरू और गंगानगर में 0.9 डिग्री तक गिरावट हुई है. आने वाले दिनों में प्रदेश के कई हिस्सों में तापमान में अच्छी खासी गिरावट दर्ज की जाएगी और सर्दी का असर बढ़ जाएगा. मौसम विभाग के मुताबिक आगामी 2 दिनों के दौरान राज्य में घना कोहरा रहने की संभावना नहीं है.

इन जिलों का यह रहा अधिकतम तामपान 

बीते 20 नवंबर को भीलवाड़ा में अधिकतम तापमान 27.9, अजमेर 27.2, अलवर 25.4, जयपुर 27, सीकर 25.4, कोटा 27.5, चित्तौड़गढ़ 29.8, धौलपुर 27.5, करौली 26.6, जैसलमेर 31, जोधपुर में 30.5, फलोदी में 30.2, बीकानेर में 28.8, चूरू में 27.4, गंगानगर में 29.2 और जालोर में 30.4 तापमान दर्ज किया गया. 

यह भी पढ़ें - अलवर में बुजुर्ग दंपति को बदमाशों ने घर में बंधक बना कर लूटा, 15 लाख रुपये और गहने किये साफ़

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close