विज्ञापन
This Article is From Sep 05, 2023

कॉलेज स्टूडेंट ने की आत्महत्या, घर से कुछ दूरी पर पेड़ से लटका मिला शव

21 वर्षीय मृतक की पहचान योगेश पुत्र शंकरलाल कटारा नेगाला निवासी के रूप में हुई है. चौरासी थाना पुलिस के अनुसार बीती रात 9 बजे तक योगेश कटारा घर पर ही था और देर रात घर से निकल गया और अगली सुबह उसका शव पेड़ से लटका हुआ मिला. 

कॉलेज स्टूडेंट ने की आत्महत्या, घर से कुछ दूरी पर पेड़ से लटका मिला शव
प्रतीकात्मक तस्वीर

राजस्थान में छात्रों के सुसाइड का मामला थमता हुआ नजर नहीं आ रहा है. ताजा मामला डूंगरपुर जिले के चौरासी थाना क्षेत्र के नेगाला गांव का है, जहां कॉलेज में पढ़ने वाले एक छात्र ने पेड़ से फांसी लगाकार आत्महत्या कर ली. मृतक बीए सेकेण्ड ईयर का छात्र था. आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. 

21 वर्षीय मृतक की पहचान योगेश पुत्र शंकरलाल कटारा नेगाला निवासी के रूप में हुई है. चौरासी थाना पुलिस के अनुसार बीती रात 9 बजे तक योगेश कटारा घर पर ही था और देर रात घर से निकल गया और अगली सुबह उसका शव पेड़ से लटका हुआ मिला. 

रिपोर्ट के मुताबिक सुबह शौच पर निकले छोटे भाई ने पेड़ से लटके मृतक योगेश को सबसे पहले देखा और मामले की जानकारी परिजनों को दी. सूचना पर मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई, जिसके बाद मौके पर  चौरासी थाना पुलिस भी पहुंच गई. 

पुलिस ने शव को पेड़ से नीचे उतरवाकर डूंगरपुर जिला अस्पताल की मोर्चरी पहुंचाया और पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव परिजनों को सौंप किया. फिलहाल,आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. 

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Previous Article
Rajasthan Doctors Strike: रेजिडेंट डॉक्टर खत्म करेंगे हड़ताल, कोर्ट ने दिए कमेटी बनाने के आदेश
कॉलेज स्टूडेंट ने की आत्महत्या, घर से कुछ दूरी पर पेड़ से लटका मिला शव
Karauli snake attack fear cobra bite in manchi gaav Rajasthan
Next Article
एक ही परिवार के 5 सदस्यों को सांप ने काटा, पिता-पुत्र की मौत; बार-बार सांप के अटैक से खौफ में जी रहे लोग
Close