Congress Leader Statement viral: कोटा में कांग्रेस नेता ने पार्टी कार्यकर्ताओं को झूठ बोलने की नसीहत दे डाली. कांग्रेस के पूर्व विधायक करण सिंह राठौड़ ने कहा कि अब हमें झूठ बोलना होगा, गांधीवादी तरीके से कब तक चलेंगे. उनका इशारा बीजेपी से मुकाबला करने के लिए था. कोटा कांग्रेस के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष के पदभार ग्रहण समारोह के दौरान उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर बीजेपी की ओर से झूठ प्रचारित किया जाता है, ऐसे में हमें भी झूठ बोलना होगा. कांग्रेस कार्यालय में कार्यक्रम के दौरान अपने भाषण में दिए गया यह बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
कब तक गांधीवादी विचारधारा पर चलेंगे- राठौड़
छबड़ा विधानसभा क्षेत्र से पूर्व विधायक राठौड़ ने कहा, "कब तक हम गांधीवादी विचारधारा पर चलते रहेंगे. सोशल मीडिया पर मोदी झूठ बोलते हैं, मोदी से लड़ने के लिए हमे भी झूठ बोलना पड़ेगा." उन्होंने साल 2028 के आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की जीत का दावा करते हुए कहा कि राजस्थान में कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है. अब हमारे राजस्थान में भी 2 फीसदी वोट बढ़े हैं.
"अंता चुनाव में डोटासरा ने मोरिया बुलाया"
हाल ही में अंता विधानसभा उपचुनाव में जीत हासिल करने वाले प्रमोद जैन भाया भी मौजूद थे. इस मौके पर पूर्व विधायक ने अंता उपचुनाव में कांग्रेस की जीत का जिक्र करते हुए बीजेपी पर तंज भी कसे. उन्होंने कहा कि प्रमोद जैन भाया भी मौजूद हैं, अंता चुनाव में हम पार्टी के नेताओं के दमखम के बूते जीते. डोटासरा ने मोरिया बुला दिया.
यह भी पढ़ेंः राजस्थान के मंत्री का दावा- 'वोटर लिस्ट से घुसपैठियों के नाम हटेंगे, कांग्रेस की दिल्ली रैली फ्लॉप होगी'