विज्ञापन
This Article is From Oct 25, 2023

कांग्रेस ने सांचौर से सुखराम बिश्नोई को दिया टिकट, भाजपा के प्रत्याशी देवजी पटेल को देंगे टक्कर

सांचौर विधानसभा क्षेत्र से पार्टी ने एक बार फिर राजस्व मंत्री सुखराम बिश्नोई को टिकट दिया है. बिश्नोई इस सीट से लगातार दो बार से विधायक हैं. भाजपा इस सीट पर पहले ही सांसद देवजी पटेल को अपना प्रत्याशी घोषित कर चुकी है.

कांग्रेस ने सांचौर से सुखराम बिश्नोई को दिया टिकट, भाजपा के प्रत्याशी देवजी पटेल को देंगे टक्कर
सुखराम बिश्नोई (फाइल फोटो)
सांचौर:

कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव को लेकर अपनी दूसरी सूची रविवार को जारी कर दी है. सांचौर विधानसभा क्षेत्र से पार्टी ने एक बार फिर राजस्व मंत्री सुखराम बिश्नोई को टिकट दिया है. बिश्नोई इस सीट से लगातार दो बार से विधायक हैं. भाजपा इस सीट पर पहले ही सांसद देवजी पटेल को अपना प्रत्याशी घोषित कर चुकी है. ऐसे में यहां मुकाबला काफी रोचक होना तय है. जालोर के पांच में से एक मात्र कांग्रेस के पास पुराने जिलों के लिहाज से बात की जाए तो सांचौर विधानसभा क्षेत्र जालोर जिले में आता है. इस जिले में कुल पांच सीट हैं. जिनमें से महज सांचौर ही कांग्रेस के पास है. बाकी सभी सीटों जालोर, आहोर, भीनमाल और रानीवाड़ा भाजपा के पास हैं.

बिश्नोई ने 2008 में लड़ा पहला चुनाव 

सुखराम बिश्नोई ने अपना पहला चुनाव सांचौर से ही 2008 में लड़ा था, लेकिन तब वे भाजपा के बागी और निर्दलीय मैदान में उतरे जीवाराम चौधरी से 3614 वोट से हार गए थे. इसके बाद 2013 और 2018 के चुनाव में भी सुखराम बिश्नोई कांग्रेस के प्रत्याशी रहे और दोनों बार जीते. इस बार कांग्रेस सरकार में मंत्री भी रहे.

भाजपा हर बार बदल रही प्रत्याशी

भाजपा इस सीट पर आज तक 1990 में और 2003 में केवल दो बार जीत सकी है. 2003 में यहां से पार्टी के जीवाराम चौधरी जीते, लेकिन इसके अगले चुनाव यानी 2008 में पार्टी ने उनका टिकट काटकर मिलाप चंद मेहता को टिकट दिया. जीवाराम चौधरी ने निर्दलीय चुनाव लड़ा और जीत गए. इसके बाद 2013 में पार्टी ने जीवाराम चौधरी को ही टिकट दिया, लेकिन वे सुखराम बिश्नोई के सामने हार गए. 2018 में भाजपा ने दानाराम चौधरी को टिकट दिया और वे भी सुखराम बिश्नोई से हार गए. अब पार्टी ने यहां से एक बार फिर चेहरा बदलकर सांसद देवजी पटेल को मैदान में उतारा है.

ये भी पढ़ें- राजस्थान की महिलाओं को 'गृह लक्ष्मी गांरटी' दे सकती हैं प्रियंका गांधी! जनसभा के मंच से मिल रहे संकेत

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close