
Dholpur Bhupendra Singh Murder Case: धौलपुर जिले में कांग्रेस के युवा नेता चर्चित भूपेंद्र सिंह हत्याकांड मामले में राजाखेड़ा थाना पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने हत्याकांड के दूसरे आरोपी विजयपाल को गुरुवार को थाना इलाके से गिरफ्तार किया है. वहीं 2 आरोपियों ने एनकाउंटर के डर से आगरा गैंगस्टर कोर्ट में सरेंडर किया है. राजाखेड़ा थाना प्रभारी रामकिशन ने बताया 11 मार्च 2025 को कांग्रेस का युवा नेता 29 वर्षीय भूपेंद्र सिंह पंचायत समिति गेट के सामने खड़ा हुआ था. पुरानी अदावत को लेकर घात लगाकर करीब आधा दर्जन लोगों ने लाठी डंडों से भूपेंद्र पर जानलेवा हमला किया था. इस दौरान आरोपी की हालत नाजुक हो गई.
कांग्रेस नेता की मौत पर जिले में फैला आक्रोश
गंभीर अवस्था में परिजन भूपेंद्र को उपचार कराने उत्तर प्रदेश के नजदीकी शहर आगरा ले गए थे. 12 मार्च को उपचार के दौरान भूपेंद्र की मौत हो गई. इसके बाद कांग्रेस के युवा नेता की मौत हो जाने के बाद मामला सुर्खियों में आ गया. घटना से जिलेभर के कांग्रेसियों में रोष पैदा हो गया. पुलिस ने तत्कालीन समय पर पोस्टमार्टम करा कर नामजद आरोपियों के खिलाफ हत्या का आपराधिक केस दर्ज किया.
पुलिस ने हत्याकांड में शामिल एक आरोपी को मध्य प्रदेश के इंदौर शहर से गिरफ्तार किया था, जिसे जेल भेज दिया था. हत्याकांड में शामिल अन्य आरोपी फरार चल रहे थे.
थाना प्रभारी यादव ने बताया आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस संभावित ठिकानों पर लगातार दबिश दे रही थी. उन्होंने बताया गुरुवार को हत्याकांड के आरोपी 29 वर्षीय विजयपाल पुत्र बिशम्भर सिंह निवासी दिघी को थाना इलाके से गिरफ्तार किया है. आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस पूछताछ कर रही है. जांच के बाद कोर्ट पेश किया जाएगा.
2 आरोपियों ने आगरा गैंगस्टर कोर्ट में किया सरेंडर
भूपेंद्र सिंह हत्याकांड पुलिस के लिए बड़ी चुनौती साबित हो रहा था. राजस्थान प्रदेश में यह मामला काफी सुर्खियों में रहा था. पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा और नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने भजनलाल सरकार को घेरते हुए एक्स पर पोस्ट किए थे.
मामला चर्चित होने की वजह से पुलिस भी हरकत में आ गई. हत्याकांड के आरोप देवी सिंह उर्फ़ देवा ठाकुर एवं रंजीत ठाकुर ने एनकाउंटर के भय की वजह से आगरा गैंगस्टर कोर्ट में सरेंडर किया है. वहीं दूसरे आरोपी विजय पाल को गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया है. थाना प्रभारी रामकिशन ने बताया आगरा कोर्ट में सरेंडर किए गए दोनों आरोपियों को पुलिस द्वारा हिरासत में लेने की प्रक्रिया की जा रही है.
ये भी पढ़ें- भाई ने बहन की सहेली को बंधक बनाकर 3 दिन तक की दरिंदगी, घर पहुंचाने के बहाने... दोस्तों के साथ मिलकर किया गैंगरेप