Rajasthan Politics: राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के पूर्व मंत्रियों के जेल जाने वाले बयान पर पर पलटवार किया है. उन्होंने राजस्थान की भाजपा सरकार पर हमला करते हुए उसे राज्य में विकास कार्यों को रोक देने वाला, संविधानिक संस्थाओं की अवहेलना करने और बाबा साहब अम्बेडकर की विरासत की उपेक्षा करने वाला बताया है. टीकाराम जूली ने कहा कि राज्य में न केवल विकास ठप कर दिया गया है, बल्कि लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं और संवैधानिक अधिकारों पर भी निरंतर प्रहार हो रहा है.
'सीएम का बेसलेस स्टेटमेंट'
जूली शनिवार को बाबा साहब अम्बेडकर की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद मीडिया से बात कर रहे थे.विकास कार्यों में राजनीति करने की भाजपा सरकार की कार्यशैली पर जूली ने उदाहरण देते हुए कहा कि पहली ऐसी सरकार आई है, जिसने सरकार चेंज होते ही ये ऑर्डर दिए कि जो काम जहां चल रहे हैं वहीं रोक दिए जाएं. यानी कि वर्क ऑर्डर हो गया तो काम शुरू नहीं होगा. काम शुरू हो गया, रोड़ी डल गई तो तारकोल नहीं डलेगा.
अपने एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट में नेता प्रतिपक्ष जूली ने कहा कि ये जो बेसलेस स्टेटमेंट दे रहे हैं, असल में चिंता उन्हें यह है कि किस दिन उनकी ही पर्ची बदल जाए. इनको खुद का ध्यान रखने की जरूरत है कि भाई पता नहीं कौन सी पर्ची कब बदल जाए?” वे जिस फूट की बात को बार-बार दोहराते हैं, वो असल में भाजपा की सच्चाई है, जो न चाहते हुए भी उनकी जुबान से निकल ही जाती है. जबकि अंता उपचुनाव में यह बात खुलकर सामने आ चुकी है.
'हम भाजपा की परेशानी बढ़ाने वाले हैं'
टीकाराम जूली ने कहा कि वे और पीसीसी अध्यक्ष गोविंद डोटासरा दोनों जमीन से उठकर आए कांग्रेस कार्यकर्ता हैं और पार्टी जो भी जिम्मेदारी देगी, उसे निभाने को तैयार हैं. जिससे भाजपा परेशान है. आने वाले दिनों में हम सब मजबूती से भाजपा की परेशानी और बढ़ाने वाले हैं.
यह भी पढे़ं-