विज्ञापन

Rajasthan Budget Session: "बाबूलाल खराड़ी आपको मंत्री कौन बनाया", व‍िधायक ने सदन में पूछ ल‍िया सवाल; स्‍पीकर ने द‍िया जवाब 

Rajasthan Budget Session:  राजस्‍थान व‍िधानसभा में बजट सत्र के दौरान बुधवार को व‍िधायक  गणेश घोघरा ने जनजात‍ि क्षेत्रीय व‍िकास मंत्री से महिला छात्रावास बनाने का सवाल पूछा. इसके बाद टिप्पणी की, ज‍िसपर स्‍पीकर वासुदेव देवनानी नाराज हो गए. 

Rajasthan Budget Session: "बाबूलाल खराड़ी आपको मंत्री कौन बनाया", व‍िधायक ने सदन में पूछ ल‍िया सवाल; स्‍पीकर ने द‍िया जवाब 
सदन में व‍िधायक के सवाल का जवाब देते मंत्री बाबूलाल खराड़ी.

Rajasthan Budget Session:  कांग्रेस व‍िधायक गणेश घोघरा ने बजट सत्र के दौरान सदन में जनजात‍ि क्षेत्रीय व‍िकास मंत्री से पूछा ल‍िया की आपको मंत्री क‍िसने बना द‍िया. इस पर व‍िधानसभा अध्‍यक्ष वासुदेव देवनानी ने नाराजगी जताते हुए उन्हें बैठने के ल‍िए कहा. व‍िधायक गणेश घोघरा ने सवाल पूछा क‍ि जब भी जनजात‍ि की बात आती है तो सामने वाले सदस्‍य की बात या तो सुनी नहीं जाती है या तो दबा दी जाती है. उन्होंने कहा क‍ि जनजात‍ि क्षेत्र व‍िभाग मह‍िला छात्रावास खोलना चाहती है या नहीं, नहीं खोलना चाहती है तो कौन सा व‍िभाग खोलेगा. 

व‍िभाग मह‍िला छात्रावास नहीं खोलता 

जनजात‍ि क्षेत्रीय व‍िकास मंत्री बाबूलाल खराड़ी ने कहा क‍ि व‍िभाग मह‍िला छात्रावास नहीं खोलता है और न‍ियमों में नहीं है. सरकार वृद्धाश्रम चलाती है, जहां महिला पुरुष दोनों रह सकते हैं. इस पर व‍िधायक गणेश घोघरा ने कहा क‍ि आप मंत्री क्‍यों बन गए फ‍िर? जब आप जनजाति क्षेत्र का विकास ही नहीं कर सकते ? बाबूला खराड़ी ने कहा क‍ि आप भी सरकार में थे तो न‍ियम क्‍यों नहीं बनाया. नियम बना देते आप. 

व‍ि‍धानसभा अध्‍यक्ष बोले-आप ट‍िप्पणी नहीं कर सकते 

व‍िधानसभ अध्‍यक्ष वासुदेव देवानी ने व‍िधायक को टोंकते हुए कहा क‍ि आप पूरक प्रश्‍न पूछ सकते हैं, कोई ट‍िप्पणी नहीं कर सकते हैं. आप तीन म‍िनट ऐसे ही खा गए.यह आपका मुद्दा नहीं है.  यह मुख्यमंत्री का विषय है. मुख्यमंत्री किसे बनाना चाहते हैं. यह उनका विषय है. 

यह भी पढ़ें: राजस्थान विधानसभा में पहले सवाल पर तकरार, नेताओं की नोकझोंक देख कुर्सी से खड़े हो गए स्पीकर

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close