Rajasthan News: कांग्रेस पार्टी के नेता जयपुर में सिविल लाइंस स्थित बंगला नंबर-8 का घेराव करने की तैयारी कर रहे हैं. यह बंगला राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का सरकारी आवास है. सीएम पद की शपथ लेने के 133 दिन बाद, यानी 26 अप्रैल 2024 से भजनलाल शर्मा यहां रह रहे हैं. इसी बंगले को घेरने के लिए आज यूथ कांग्रेस बैठक में रणनीति बनाने वाली है, जिसके बार में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी भी साझा की जाएगी.
21 दिसंबर को पूनिया करेंगे नेतृत्व
सांगरिया विधायक व यूथ कांग्रेस अध्यक्ष अभिमन्यु पूनिया के नेतृत्व में मुख्यमंत्री आवास की यह पूरी रणनीति बनाई जा रही है. अभिमन्यु ने कहा है कि भजनलाल सरकार के 1 साल के विफल कार्यकाल के विरोध में युथ कांग्रेस 21 दिसंबर को सीएम आवास का घेराव करेगी. जयपुर में होने वाले इस प्रदर्शन में हजारों युथ कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल होंगे. बीते सोमवार को सुमेरपुर में भी इस संबंध में एक बैठक की गई थी, जिसके जरिए ज्यादा से ज्यादा युवा कार्यकर्ताओं को जयपुर आने का आवाहन किया गया.
कल जयपुर में हुआ था बड़ा प्रदर्शन
बुधवार को भी जयपुर में कांग्रेस ने बड़ा प्रदर्शन किया था, जिसमें पार्टी नेताओं ने केंद्र की भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा था. शहीद स्मारक पर आयोजित इस प्रदर्शन में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली, पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट और अन्य नेता व कार्यकर्ता शामिल हुए थे. इस दौरान नेताओं ने जन विरोधी नीतियों को लेकर भाजपा सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया और फिर राजभवन तक मार्च निकालने का आह्वान किया. हालांकि, पुलिस ने बैरिकेड लगाकर उन्हें रोक दिया. कांग्रेसियों को रोकने के लिए पानी की बौछार की गई.
ये भी पढ़ें:- राजस्थान मंत्रिमंडल में फेरबदल की चर्चा तेज, रिपोर्ट कार्ड लेकर मदन राठौड़ के साथ दिल्ली पहुंचे CM भजनलाल शर्मा