विज्ञापन

Rajasthan By Election: राजस्थान उपचुनाव में कांग्रेस का टिकट 8 करोड़ में बेचा? सांसद हरीश मीणा बोले- 'संगठन से मांगे जवाब'

Rajasthan Politics: राजस्थान में कांग्रेस के बागी नेता नरेश मीणा ने देवली-उनियार सीट से पर्चा भरकर अपनी ही पार्टी की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. उन्हें हनुमान बेनीवाल का समर्थन मिल चुका है. इसके साथ ही उन्होंने राजकुमार रोत, रविंद्र सिंह भाटी और चंद्रशेखर आजाद से समर्थन मिलने की बात भी कही है.

Rajasthan By Election: राजस्थान उपचुनाव में कांग्रेस का टिकट 8 करोड़ में बेचा? सांसद हरीश मीणा बोले- 'संगठन से मांगे जवाब'
हरीश चंद्र मीणा.

Rajasthan News: राजस्थान के टोंक जिले की देवली-उनियारा विधानसभा सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी के. सी. मीणा के नामांकन से पहले सांसद हरीश मीणा ने खुद पर लग रहे टिकट बेचने के आरोपों पर जवाब दिया. उन्होंने कहा कि राजनीति में आरोप और प्रत्यारोप लगते रहते हैं. कांग्रेस के एक बागी नेता नरेश मीणा ने मुझ पर आरोप लगाया है कि टिकट बेचे जा रहे हैं. मैं किसी के बारे में कुछ नहीं कहना चाहता. लेकिन, अगर ऐसा कुछ है, तो इसके लिए संगठन से सवाल किया जाना चाहिए. 

'विरोध की बात आएगी तो मैनेज कर लेंगे'

कांग्रसे नेता मीणा ने कहा, 'टिकटों का बंटवारा पार्टी संगठन के जरिए किया जाता है, और इसमें सांसद की कोई विशेष भूमिका नहीं होती है. मेरी राय जरूर ली गई थी, लेकिन टिकट का निर्णय संगठन और अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के स्तर पर होता है. हर पार्टी में टिकट की प्रक्रिया एक समान होती है. कई लोग टिकट के लिए आवेदन करते हैं, लेकिन एक ही उम्मीदवार का चयन होता है. जहां विरोध की बात आती है, तो हम इसे मैनेज कर लेंगे. अगर कोई नुकसान होता है, तो उस पर ध्यान देंगे, लेकिन अभी स्थिति नियंत्रण में है.'

'योग्यता और सरल स्वभाव को प्राथमिकता'

हरीश मीणा ने कहा, 'कांग्रेस पार्टी का यह मानना है कि जनता समझदार है और उम्मीदवार की जाति या धर्म से अधिक, उसकी योग्यता और सरल स्वभाव को प्राथमिकता देगी. हम चाहते हैं कि जो भी उम्मीदवार जनता के बीच आए, उसे उनका आशीर्वाद प्राप्त हो. इस बार फिर से पायलट और हरीश मेहता की जोड़ी चुनावी मैदान में होगी और हमें विश्वास है कि कांग्रेस पार्टी अपने उम्मीदवार के साथ भारी बहुमत से जीत हासिल करेगी. जनता का समर्थन केवल किसी एक व्यक्ति के लिए नहीं, बल्कि कांग्रेस पार्टी के लिए होगा. हमारी पार्टी का उद्देश्य यही है कि हम जनता की भावनाओं को समझें और उन्हें प्राथमिकता दें.'

8 करोड़ रुपये में टिकट बेचने के आरोप

बताते चलें कि कांग्रेस के बागी नेता नरेश मीणा ने सांसद हरीश मीणा पर 8 करोड़ रुपये में पार्टी का टिकट बेचने के आरोप लगाए थे. उनका यह बयान खूब वायरल हो रहा था, जिस पर अब सांसद ने जवाब दिया है. इस बयान के बाद नरेश मीणा ने देवली-उनियार सीट से पर्चा भरकर अपनी ही पार्टी की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. उन्हें हनुमान बेनीवाल का समर्थन मिल चुका है. इसके साथ ही उन्होंने राजकुमार रोत, रविंद्र सिंह भाटी और चंद्रशेखर आजाद से समर्थन मिलने की बात भी कही है.

ये भी पढ़ें:- राजस्थान उपचुनाव में '5 पांडव' वाला फॉर्मूला, कांग्रेस का ये बागी देवली-उनियारा में करेगा बड़ा खेला?

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Previous Article
Rajasthan Weather: राजस्थान में तापमान में जबरदस्त गिरावट के बाद बढ़ने लगी ठंड, अंता में 15 डिग्री के करीब पहुंचा पारा
Rajasthan By Election: राजस्थान उपचुनाव में कांग्रेस का टिकट 8 करोड़ में बेचा? सांसद हरीश मीणा बोले- 'संगठन से मांगे जवाब'
Jodhpur Police arrested 3 accused who snatched 22 tola gold from 12th class student
Next Article
Rajasthan: 'मुंबई जाकर बड़ा आदमी बनूंगा', 22 तोला सोना लेकर घर से भागा 12वीं का छात्र, रास्ते में बदमाशों ने छीना; 3 गिरफ्तार
Close