Congress Rally: दिल्ली में 14 दिसम्बर 2025 को आयोजित होने वाली कांग्रेस की महारैली की तैयारियों को लेकर आज राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वार रूम में महत्वपूर्ण बैठक हुई. बैठक में एआईसीसी महासचिव संगठन केसी वेणुगोपाल और एआईसीसी कोषाध्यक्ष अजय माकन ने प्रदेश कांग्रेस की तैयारियों की समीक्षा की. प्रदेशाध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा ने बैठक में रैली की तैयारियों, संविधान बचाओ–वोट चोर-गद्दी छोड़ अभियान और एसआईआर प्रक्रिया में बीएलए की भूमिका पर प्रस्तुति दी. उन्होंने बताया कि सभी 200 विधानसभा क्षेत्रों से कार्यकर्ताओं और नेताओं की सूची तथा वाहनों का विवरण तैयार कर लिया गया है.
जिलाध्यक्ष संभालेंगे कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी
गोविन्द सिंह डोटासरा ने बताया कि प्रदेशभर से 50,000 से अधिक कार्यकर्ता रैली में भाग लेंगे. सभी जिलाध्यक्ष अपने जिलों से जाने वाले कार्यकर्ताओं की सुविधाओं की जिम्मेदारी संभालेंगे. इसके लिए विधानसभा और ब्लॉक स्तर तक समन्वयकों की नियुक्ति की गई है, जो 12 से 14 दिसम्बर तक अपने क्षेत्रों में रहकर प्रबंधों की निगरानी करेंगे.
राजस्थान से सबसे ज्यादा भागीदारी
केसी वेणुगोपाल ने तैयारियों की सराहना करते हुए कहा कि दिल्ली के करीब होने से राजस्थान से सबसे बड़ी भागीदारी देखने को मिलेगी. उन्होंने चेतावनी दी कि “भाजपा सरकार विभिन्न प्रकार की बाधाएं उत्पन्न कर सकती है, इसलिए सभी कार्यकर्ता समय से पहले रामलीला मैदान पहुंचें.”
उन्होंने कहा कि “वोट चोरी केवल कांग्रेस का नहीं, बल्कि देश का मुद्दा है, क्योंकि इससे मतदाताओं के संवैधानिक अधिकारों का हनन हो रहा है.” राहुल गांधी ने इस विषय पर तीन प्रेस कॉन्फ्रेंस में साक्ष्य पेश किए हैं, लेकिन केंद्र सरकार और चुनाव आयोग दोनों चुप हैं.
अजय माकन ने कहा कि राजस्थान कांग्रेस की तैयारियों से यह स्पष्ट है कि “रैली में राजस्थान की उपस्थिति पूरे देश में सबसे बड़ी होगी.” उन्होंने कहा कि एआईसीसी को प्रदेश कांग्रेस से बड़ी उम्मीदें हैं, और समीक्षा से वे उम्मीदें पूरी होती दिख रही हैं.
बैठक में भंवर जितेन्द्र सिंह, सचिन पायलट, टीकाराम जूली और पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सी. पी. जोशी ने भी अपने विचार रखे.
यह भी पढ़ेंः संसद में उठा हनुमानगढ़ के एथेनॉल फैक्टरी का मुद्दा, कुलदीप इंदौरा ने कहा- किसानों पर हो रही दमनकारी कार्रवाई