विज्ञापन
This Article is From Dec 21, 2023

सासंदों के निलंबन के खिलाफ कांग्रेस करेगी प्रदर्शन, गहलोत बोले- यह संसद के इतिहास की दुर्भाग्यपूर्ण घटना

पूर्व सीएम गहलोत ने आगे लिखा, ‘‘इस गंभीर मुद्दे पर केंद्र सरकार की ओर से बयान ना आना एवं चर्चा की बजाय विपक्षी सांसदों को निलंबित करना संसद के इतिहास में दुर्भाग्यपूर्ण घटना के रूप में दर्ज हो गया है.

सासंदों के निलंबन के खिलाफ कांग्रेस करेगी प्रदर्शन, गहलोत बोले- यह संसद के इतिहास की दुर्भाग्यपूर्ण घटना
राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत.
जयपुर:

Suspension of Opposition MPs: संसद के मौजूद सत्र में बड़ी संख्या में विपक्षी सांसदों को निलंबित कर दिया गया. इस घटना के खिलाफ कांग्रेस सहित अन्य विपक्षी दलों में आक्रोश है. विपक्षी सांसदों के निलंबन के खिलाफ कल यानी शुक्रवार 22 दिसंबर को कांग्रेस विरोध प्रदर्शन करने वाली है. इससे पहले गुरुवार को राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने संसद के मौजूदा सत्र के दौरान दोनों सदनों से बड़ी संख्या में विपक्षी सदस्यों के निलंबन को संसद के इतिहास में दुर्भाग्यपूर्ण घटना बताया है.

गहलोत ने गुरुवार को सोशल मीडिया 'एक्स' पर लिखा, ‘‘लोकसभा के निष्पक्ष संचालन की जिम्मेदारी अध्यक्ष महोदय की होती है। संसद की सुरक्षा में चूक के गंभीर मामले में अध्यक्ष यदि गृहमंत्री को सदन में बयान देने का निर्देश देते तो यह मामला ही खत्म हो जाता और इतना हंगामा नहीं होता.''

पूर्व सीएम गहलोत ने आगे लिखा, ‘‘इस गंभीर मुद्दे पर केंद्र सरकार की ओर से बयान ना आना एवं चर्चा की बजाय विपक्षी सांसदों को निलंबित करना संसद के इतिहास में दुर्भाग्यपूर्ण घटना के रूप में दर्ज हो गया है.'' उल्लेखनीय है कि विपक्षी सांसदों को संसद से निलंबित करने के फैसले के खिलाफ कांग्रेस की राजस्थान इकाई शुक्रवार को राज्य भर में विरोध प्रदर्शन करेगी.
 

लोकसभा के 146 व राजसभा के 34 सांसद निलंबित

मालूम हो कि शीतकालीन सत्र के आखिरी दिन लोकसभा से कांग्रेस के तीन सांसदों को सस्पेंड कर दिया गया. 14 दिसंबर को 14 सांसद सस्पेंड (13 लोकसभा से एक राज्यसभा से) हुए थे. 19 दिसंबर को 78 सांसदों को सस्पेंड किया गया.  20 दिसंबर को लोकसभा से 2 सांसदों को निलंबित किया गया. 21 दिसंबर को तीन और सांसदों को सस्पेंड किया गया. अब तक 146 सांसद निलंबित किए जा चुके हैं. इनमें 112 लोकसभा और 34 राज्यसभा के हैं.

यह भी पढ़ें - 

महुआ मोइत्रा पर एक्शन, संसद की सुरक्षा में सेंध और 146 सांसदों का सस्पेंशन... शीतकालीन सत्र की खास बातें

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
ACB Action: मेयर मुनेश गुर्जर के खिलाफ 2502 पन्नों की चार्जशीट पेश, पढ़ें शिकायकर्ता और दलाल के बीच क्या हुई थी बातचीत?
सासंदों के निलंबन के खिलाफ कांग्रेस करेगी प्रदर्शन, गहलोत बोले- यह संसद के इतिहास की दुर्भाग्यपूर्ण घटना
In a Hotel Lakend in Udaipur a waiter killed a chef by stabbing him repeatedly in the chest
Next Article
उदयपुर के 5 सितारा होटल में वेटर ने शेफ को उतारा मौत के घाट, सीने में चाकू से ताबड़तोड़ किया वार
Close