
भारतीय क्रिकेट टीम के गेंदबाज आवेश खान रविवार अलसुबह को अपने माता-पिता और परिजनों के साथ अजमेर शरीफ दरगाह पहुंचे. उन्होंने सूफी संत हजरत ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह में हाजिरी देकर अकीदत की चादर पेश की, और जिंदगी में कामयाबी के लिए दुआ मांगी. इस मौके पर उन्होंने दरगाह के झालरा लंगरखाना में आम और खास जायरीनों को अपने हाथों से लंगर भी परोसा.
खादिम को बैट गिफ्ट किया
आवेश खान ने खादिम को अपनी तरफ से एक बेहतरीन क्रिकेट बैट भी गिफ्ट किया. उन्होंने कहा कि जब भी कोई नया कार्य शुरू करते हैं, या कोई बड़ा लक्ष्य पूरा होता है, तो वह शुकराने के तौर पर ख्वाजा गरीब नवाज की चौखट पर जरूर हाजिर होते हैं.

खादिम को बैट गिफ्ट किया.
सबसे महंगे अनकैप्ड खिलाड़ी
28 वर्षीय आवेश खान इंदौर (मध्य प्रदेश) के निवासी हैं, और तेज गेंदबाजी में भारतीय क्रिकेट टीम के अहम खिलाड़ी माने जाते हैं. उन्हें दिसंबर 2015 में अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम में चुना गया था. आईपीएल इतिहास में वह सबसे महंगे अनकैप्ड खिलाड़ी हैं, जिन्हें 2022 में लखनऊ सुपर जायंट्स ने 10 करोड़ रुपये में खरीदा था. वर्ष 2023 में वह राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेले और फिलहाल लखनऊ सुपर जायंट्स टीम का हिस्सा हैं.
सलामती और तरक्की के लिए विशेष दुआ की
दरगाह के खादिम असगर चिश्ती ने आवेश खान और उनके परिवार की सलामती व तरक्की के लिए विशेष दुआ की. सादगी और मिलनसार स्वभाव के लिए मशहूर आवेश खान इससे पहले भी कई बार अजमेर शरीफ आकर अपनी अकीदत पेश कर चुके हैं.
यह भी पढ़ें: "महीने में चार दिन अधिकारी गांव में जाकर रात गुजारें", मंत्री मदन दिलावर ने दी चेतावनी