
मंत्री दिलावर ने कहा कि अधिकारियों को महीने में चार दिन गांव में रात्रि विश्राम करना होगा. शाम को 6:00 बजे से सुबह 6:00 तक ग्रामीणों के बीच रहना होगा. उनसे संवाद करना और उनकी समस्याओं को जानना, जिससे समस्या का समाधान किया जा सके. पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वच्छ भारत अभियान चलाकर देश के सामने नजीर पेश किया, और ग्रामीण इलाकों में स्वच्छता अभियान को लेकर अभी भी पूरी तरह से अभियान सार्थक नहीं हो सका है.
"गांवों में स्वच्छता पर जोर"
पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर ने कहा, "जबसे मैं पंचायती राज के मंत्री की शपथ ली है, तब से ही मैं ग्रामीण इलाकों में सफाई को लेकर लगातार प्रयास कर रहा हूं. ग्रामीण क्षेत्र में सफाई के लिए सरकार बाकायदा बजट देती है. इसके बाद कई जगहों पर सफाई व्यवस्था चौपट नजर आती है, स्वच्छता अभियान को गांव-गांव तक गंभीरता के साथ धरातल पर उतरना प्राथमिकता है.
अचानक गांव पहुंच जाते हैं मंत्री
पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर कई बार सड़क मार्ग से जाते समय किसी भी पंचायत के गांव में जाकर ग्रामीणों से सफाई व्यवस्था के बारे में जानकारी लेते देखे गए हैं, जहां गंदगी और सफाई व्यवस्था चौपट नजर आई, वहां उन्होंने ग्रामीण विकास अधिकारी को खरी खरी भी सुनाई है. कार्रवाई के निर्देश भी दिए हैं.
सफाई व्यवस्था की फीडबैक लेते हैं
क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों को भी फटकार लगाई है. दिलावर ने एनडीटीवी से इस पूरे मामले में बातचीत के दौरान यह भी कहा कि वह जब भी किसी दौरे पर जाते हैं तो रास्ते में मुख्य मार्ग पर पड़ने वाले गांव को तो वह देखते ही हैं. कई बार ग्रामीण क्षेत्र के रास्ते पर चले जाते हैं. गांव में सफाई व्यवस्था का फीडबैक लेते हैं, और खुद निरीक्षण भी करते हैं.
यह भी पढ़ें: ब्यावर-जोधपुर हाईवे पर टायर फटने से पलटी बस, 30 से ज्यादा घायल; महिला और बच्चे का हाथ कटा