विज्ञापन
Story ProgressBack

CTET 2024 परीक्षाः 21 जनवरी को हैं एग्जाम, जानिए कब कर सकेंगे एग्जाम सिटी स्लिप और एडमिट कार्ड

​​​​​​​CTET Admit Card 2024: संभावना जताई जा रही है कि सीबीएससी सीटीईटी एडमिट कार्ड 19 जनवरी के आसपास जारी करेगा. इसके बाद ही उम्मीदवार सीटीईटी 2024 एग्जाम सिटी स्लिप और एडमिट कार्ड.

Read Time: 3 min
CTET 2024 परीक्षाः  21 जनवरी को हैं एग्जाम, जानिए कब कर सकेंगे एग्जाम सिटी स्लिप और एडमिट कार्ड

CTET Admit Card 2024: देशभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आगामी 21 जनवरी को सीटीईटी यानी केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन होगा. हालांकि सीबीएसई बोर्ड द्वारा सीटीईटी एग्जाम सिटी स्लिप और एडमिट कार्ड जारी नहीं किया गया है. वहीं लेटेस्ट खबर है कि केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर सीटीईटी सिटी स्लिप और सीटीईटी एडमिट कार्ड 2024 जारी करेगा.

सीटीईटी एडमिट कार्ड 2024 परीक्षा से तीन दिन पहले जारी किया जाएगा. संभावना है कि सीबीएससी सीटीईटी एडमिट कार्ड 19 जनवरी को जारी होगा. छात्र अपने लॉगिन क्रेडेंशियल की मदद से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे.हालांकि सीबीएसई एडमिट कार्ड से पहले सीटीईटी 2024 परीक्षा शहर जारी करेगा.

कब जारी होगा सिटी स्लिप

सीटीईटी एडमिट कार्ड जारी करने से पहले सीबीएसई एग्जाम सिटी स्लिप जारी करेगा. इससे उम्मीदवारों को उन शहरों के नाम का पता चल जाएगा, जहां उनका परीक्षा केंद्र होगा. उम्मीदवार सीटीईटी 2024 एग्जाम सिटी स्लिप और सीटीईटी 2024 जनवरी एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in से चेक और डाउनलोड कर सकते हैं.

कब होगी परीक्षा

सीबीएसई सीटीईटी परीक्षा का आयोजन 21 जनवरी को किया जाएगा. परीक्षा देशभर के 135 शहरों में 20 भाषाओं में आयोजित की जाएगी. यह परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी. पहली पाली की परीक्षा सुबह 9.30 बजे से जबकि दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2.30 बजे से शाम 5 बजे तक होगी. 

सीटीईटी परीक्षा का पैटर्न

सीटीईटी परीक्षा के दो पेपर होंगे. प्रत्येक पेपर ढाई घंटे के लिए होगा. पेपर 1 परीक्षा उस व्यक्ति के लिए होगा जो कक्षा पहली से 5वीं कक्षा तक के शिक्षक बनना चाहते हैं. वहीं पेपर 2 वे लोग दे सकते हैं जो कक्षा छठी से 8वीं तक के शिक्षक बनना चाहते हैं. 

सीटीईटी एडमिट कार्ड कैसे करें डाउनलोड | How to download CTET Admit Card January Exam 2024?

  • सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाएं.

  • होमपेज पर सीटीईटी एडमिट कार्ड 2024 लिंक पर क्लिक करें. 

  • अपना लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें और सबमिट करें.

  • ऐसा करने के साथ ही सीटीईटी 2024 एडमिट कार्ड डाउनलोड हो जाएगा. 

  • एडमिट कार्ड का प्रिंट निकाले और भविष्य के लिए संभाल कर रखें. 

  • ये भी पढ़ें- राजस्थान में स्वास्थ्य विभाग में 9890 पदों पर बंपर भर्ती, NHM से लेकर CHO तक विभिन्न पदों में की गई है बढ़ोतरी

    Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

    फॉलो करे:
    डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
    Our Offerings: NDTV
    • मध्य प्रदेश
    • राजस्थान
    • इंडिया
    • मराठी
    • 24X7
    Choose Your Destination
    Close