विज्ञापन

Rajasthan: दौसा में अवैध कब्जे के खिलाफ प्रशासन ने रातों-रात लिया एक्शन, अतिक्रमण कर दिया धवस्त

Dausa: जिले के बांदीकुई के गुढ़ा रोड स्थित राम मंदिर के पास तलाई पर कुछ दबंगों ने पक्का निर्माण करना शुरू कर दिया था.

Rajasthan: दौसा में अवैध कब्जे के खिलाफ प्रशासन ने रातों-रात लिया एक्शन, अतिक्रमण कर दिया धवस्त

Action against encroachment: राजस्थान में अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई जारी है. दौसा में अतिक्रमण के खिलाफ रातों-रात प्रशासन ने एक्शन लिया. बांदीकुई में प्रशासन के निर्देश के बाद अवैध कब्जा कर किए जा रहे पक्के निर्माण को ध्वस्त कर दिया गया. जिले के बांदीकुई के गुढ़ा रोड स्थित राम मंदिर के पास तलाई पर कुछ दबंगों ने पक्का निर्माण करना शुरू कर दिया था. मामले का संज्ञान लेते हुए बांदीकुई एसडीएम रामसिंह राजावत ने कार्रवाई के निर्देश दिए. इसके बाद तहसीलदार राजेश सैनी समेत प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे. 

मौके पर पहुंची पुलिस जाब्ता और प्रशासन की टीम

प्रशासन की टीम ने रात करीब 10 बजे मोर्चा संभाला और पक्के निर्माण ध्वस्त करने की कार्रवाई शुरू हुई. निर्माणाधीन जगह पर मौजूद उपकरणों को जब्त किया गया. सूचना मिलने के बाद मौके पर भारी संख्या में पुलिस जाब्ता भी पहुंचा. 

ग्रामीणों ने की थी जिला कलेक्टर से शिकायत

इधर, प्रशासन की टीम के पहुंचते ही हड़कंप भी मच गया. कार्रवाई की भनक लगने के बाद दंबग मौके से फरार हो गए. बहरहाल, प्रशासन इस मामले में आगे भी एक्शन की बात कह रहा है. ग्रामीणों ने बताया कि काफी समय से तलाई में मिट्टी भरवाकर कर अवैध अतिक्रमण का काम किया जा रहा था. 

पक्का निर्माण करवाने की थी तैयारी, दबंगों के मंसूबों पर फिरा पानी

इसके बाद जिला प्रशासन को सूचना दी गई. जब ग्रामीणों की शिकायत जिला कलेक्टर को पहुंची तो इस संबंध में उचित कार्यवाही के निर्देश दिए गए. जानकारी के मुताबिक, बीते दिन भी दबंग तलाई पर पक्का निर्माण करने की फिराक में थे. लेकिन समय पर सूचना मिलने के बाद प्रशासन तुरंत एक्शन लिया, जिससे यह काम रूक गया. 

यह भी पढ़ेंः क्या जयपुर में हो रहे आईफा अवॉर्ड शो के टिकट की क़ीमत 12 लाख रुपए है? जानिए सच्चाई


 

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close