Rajasthan Politics: नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली के जन्मदिन पर कांग्रेस विधायक डीसी बैरवा अलवर पहुंचे थे. मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि किरोड़ी लाल मीणा को चुनाव के चक्कर में बदहजमी और एसिडिटी हुई. किरोड़ीलाल मीणा के जयचंद वाले बयान पर उन्होंने कहा कि ऐसे नामों के बारे में वे खुद ही बता देंगे. वे सच बोलते हैं. विधायक डीसी बैरवा ने कहा कि पहले लोकसभा चुनाव में इस्तीफा देने की बात की थी. इस्तीफा तो दे ही दिया है, वे जो बोलते हैं वो करते हैं.
"सीएम और डिप्टी सीएम सुकून की नींद सोएंगे"
किरोड़ीलाल मीण के साथ मंच साझा करने के सवाल पर डीसी बैरवा ने कहा कि मंच साझा तो होते ही रहेंगे. वो धन्यवाद यात्रा शुरू कर रहे हैं. जनता से मिलने दो, जनता ईआरसीपी की बात करेगी. डीसी बैरवा ने कहा कि इस उप-चुनाव में बीजेपी को फायदा हुआ है. बीजेपी के सीएम और डिप्टी सीएम सुकून की नींद सोएंगे.
"सचिन पायलट का आभारी रहूंगा"
उन्होंने कहा कि नामांकन में सभी नेताओं को बुलाया था. पूर्व सीएम अशोक गहलोत, प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली आए थे. इसके बाद सचिन पायलट की डिमांड हुई. इसी वजह से पायलट साहब दो बार आए. एक दिन पायलट साहब ने पूरे 12 घंटे का समय दिया. हमेशा उनका आभारी रहूंगा. कभी किसी क्षेत्र में पहले इतना समय नहीं दिया था.
डीसी बैरवा ने जगमोहन मीणा को हराया
उप-चुनाव में दौसा विधानसभा से कांग्रेस ने डीसी बैरवा को उम्मीदवार बनाया था. बीजेपी ने किरोड़ीलाल मीणा के भाई जगमोहन मीणा को टिकट दिया था. कांग्रेस के डीसी बैरवा ने जगमोहन मीणा को 2300 से अधिक वोटों से हरा दिया. दौसा विधानसभा सीट पर किरोड़ी लाल मीणा और सचिन पायलट की राजनीतिक प्रतिष्ठा दांव पर लगी थी. ये चुनाव एक तरह से इन्हीं दोनों दिग्गजों के बीच की लड़ाई बन गया था.
27 नवंबर को किरोड़ीलाल मीणा की तबीयत खराब हो गई थी
27 नवंबर को किरोड़ी लाल मीणा की तबीयत खराब हो गई थी. उन्हें जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. उन्हें रात में पेट दर्द की शिकायत हुई थी. उन्हें एसिडिटी हो गई जिसके बाद हॉस्पिटल ले जाया गया था. उन्हें गेस्ट्रोएंट्रोलाइटिस्ट की परेशानी हुई थी.
यह भी पढ़ें: दौसा हार पर बीजेपी के अंदर घमासान, जिला अध्यक्ष को कार्यकर्ता ने दी गाली; जगमोहन मीणा ने कहा- विभीषण को ढूंढा जाएगा