
Dausa News: राजस्थान के दौसा जिले के एसपी सागर राणा अपराध को लेकर गंभीर होते जा रहे हैं. जिले के महवा विधानसभा क्षेत्र के मंडावर के थानाधिकारी कमलेश मीणा को लापरवाही बरतने के आरोप में लाइन हाजिर कर दिया. बताया जा रहा है कि दौसा एसपी ने थानाधिकारी के लाइन हाजिर का कारण प्रशासनिक आधार बताया है. सूत्रों का कहना है कि शिकायतों के आधार पर यह कार्रवाई की गई है.
ड्यूटी के दौरान बरती थी लापरवाही
मिली जानकारी के अनुसार मंडावर थाना प्रभारी कमलेश मीणा पर कई आरोप लगे हैं. उन पर ड्यूटी के दौरान लापरवाही बरतने और गंभीर मामलों में समय पर उच्च अधिकारियों को सूचना नहीं देने का आरोप है, जिसके चलते एसपी सागर राणा ने यह कार्रवाई की है.
दो मामलों में बरती थी लापरवाही
एसपी ने बताया कि 20 मार्च को मंडावर थाना क्षेत्र के कोट गांव में जमीन के एक टुकड़े पर पोल लगाने को लेकर हुए विवाद में दो पक्षों में जमकर पथराव हुआ था. जिसमें 2 महिलाओं समेत 7 लोग घायल हो गए थे. इस मामले के अलावा जिले के ही एक अन्य गांव बनावड़ में एक युवक ने शराब पीकर सरकारी स्कूल में घुसकर तोड़फोड़ की. उसने स्कूल में पढ़ने वाली छात्राओं से भी बदसलूकी की.
सख्त कदम उठाते हुए किया वाइन हाजिर
इन दोनों केसों में से पहले में एसपी ने गंभीरता से नहीं लिया और दूसरे मामले में भी शराबी युवक की गिरफ्तारी में देरी की गई, जिसके बाद जब एसपी ने मामले का संज्ञान लिया तो थानाधिकारी ने गिरफ्तारी में देरी की और उसके बाद एसपी ने सख्त कदम उठाते हुए उसे लाइन हाजिर करने की कार्रवाई की.
यह भी पढ़ें: सांसदों को भेंट की जाएंगी गाय के गोबर से बनी गणेश प्रतिमाएं, 26 मार्च से दिल्ली में शुरू होगा अभियान