महिला अपराधों की घटना को रोकने की दिशा में दौसा में मनचलों को सबक सिखाने का एक मजबूत उदाहरण देखने को मिला. महुआ उपखंड के बालाहेड़ी गांव के बाजार में मनचले एक लड़की पर काफी समय से फब्तियां कसते थे. लेकिन बीते कल लड़की की मां ने उन्हें सबक सिखाने की ठान ली और भरे बाजार उन लड़कों की ऐसी सजा दी शायद अब वह दोबारा इस तरह की हिम्मत नहीं करेंगे.
एक महिला और उसकी बेटी ने भरे बाजार में मनचलों को थप्पड़ जड़ दिया और सड़क पर मुर्गा बनाकर पिटाई कर दी. दरअसल नाबालिग लड़की की मां ने महवा थाने मामले को लेकर प्राथमिकी दर्ज करवाई है.
लंबे समय से कर रहे थे परेशान
थाने में दर्ज करवाए गए रिपोर्ट के अनुसार 25 जुलाई को दौसा जिले के महवा के बालाहेडी के किले पर रामायण का आयोजन देखकर दो नाबालिग बच्ची एक 15 वर्षीय और एक 13 वर्षीय बच्ची अपने छोटे भाइयों के साथ रामायण आयोजन देखकर घर की लौट रही थी.बच्ची को बदमाशों ने छेड़छाड़ करते हुए तंग किया. विरोध करने पर बदमाश युवकों ने लड़की के छोटे भाई की पिटाई कर दी. नाबालिग बच्ची की मां ने मनीष मीना , राहुल, यादराम और हेतराम मीणा सहित अन्य के खिलाफ थाने में नामजद रिपोर्ट पेश की हैं. जिसपर महवा पुलिस थाने ने पोक्सो एक्ट सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं.
पीड़ित परिवार को मिलने लगी मोबाइल पर धमकी
महिला की मानें तो 25 जुलाई के घटनाक्रम के बाद अब पीड़ित पक्ष पर मुकदमा वापस लेने का दबाव बना रहा है. पीड़िता पर मुकदमा वापस लेने को लेकर दबाव बनाया जा रहा है. पीड़िता ने थाने एक और परिवाद पेश बताया कि है कि मेरे पति पर मुकदमा वापस लेने को लेकर मोबाइल पर आरोपी पक्ष से धमकी मिल रही है.