Wedding in Deeg: डीग जिले में एक अनोखी शादी देखने को मिली. दलित परिवार के बेटे की बारात में मेहमानों के बीच बकरी को जमकर नचाया गया. पुलिस के जाब्ते के साथ यह बारात निकाली गई. दिल्ली से आई इस बारात में लोग बकरियों को भी नचाते नजर आए. बैंड, डीजे,रथ और देवी-देवताओं की आकर्षक झांकियां भी दिखी. डीग (Deeg) निवासी जयंत की बेटी बबीता की शादी जल विहार विजय कैंप दिल्ली निवासी साहिल के साथ हुई. जिस किसी ने भी इस बारात को देखा, वह हैरान रह गया. इस शादी समारोह की चर्चा अब जिले में हो रही है और इसका वीडियो भी वायरल है.
बारात को देखने के लिए लग गया लंबा जाम
इस बारात में पुराने जमाने की गाड़ियां भी नजर आई. बारात मुख्य बाजार घंटाघर से प्रारंभ होकर शहर के विभिन्न मार्गों से होकर हरिजन बस्ती पहुंची. इसे देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. इसे देखने के लिए लोग सर्द भरी रात में सड़कों और मकानों की छतों पर काफी देर तक खड़े रहे. चर्चा इसलिए भी हो रही है क्योंकि अक्सर दलित समाज में घोड़ी पर दूल्हे को बैठने से रोकने के लिए असामाजिक तत्वों की करतूतें सामने आती है. दिल्ली से आई बारात को देखने के लिए शहर के गोवर्धन मार्ग पर रात में लंबा जाम भी लग गया.
लोक कलाकारों की धुन पर थिरके बाराती
वहीं, इस शादी में रीति-रिवाज और हर्ष उल्लास के साथ ऐसी अनूठी बारात देखकर हर कोई आनंदित हो उठा. बारात में घोड़े के अलावा ऊंट भी शामिल हुआ. इसके अलावा बड़ी-बड़ी गाड़ियां, डीजे और लोक संगीत गाते कलाकारों ने भी समारोह की रौनक बढ़ाई. लोकगीतों की धुन पर बाराती भी जमकर नाचे.
यह भी पढे़ंः किरोड़ीलाल मीणा पर जमकर भड़की महिला, कैबिनेट मंत्री-सीआई विवाद का एक और वीडियो आया सामने