पिछले बजट में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा डीडवाना जिले की लाडनूं विधानसभा क्षेत्र की दीनदारपुरा ग्राम पंचायत को उप तहसील बनाने की घोषणा की गई थी. आज परिवहन एवं सड़क सुरक्षा मंत्री बृजेंद्र सिंह ओला ने दीनदानपुरा के नए बस स्टैंड का लोकार्पण किया. यह बस स्टैंड उपतहसील स्तर का होगा. कार्यक्रम में राज्य मंत्री हाकम अली खान और लाडनूं विधायक मुकेश बहकर भी मौजूद रहे.
सभा को संबोधित करते हुए राज्यमंत्री बृजेंद्र ओला ने कहा कि हमारी सरकार ने पिछले साढ़े चार सालों में अभूतपूर्व काम किए हैं. किसी भी गांव या शहर के विकास के लिए आधारभूत सुविधाओं का विस्तार करना ही विकास कहलाता है हमने शिक्षा, चिकित्सा, पानी, बिजली, सड़क, परिवहन, रोजगार जैसी मूलभूत ज़ारूरतों पर काम किया है. जनता को राहत पहुंचाई है.
विधायक मुकेश भाकर ने कहा कि लाडनूं विधानसभा की 12 ग्राम पंचायतें प्रशासनिक, विकास और राजनीतिक रूप से बेहद पिछड़ी हुई थी, मगर इन गांव में अब तेजी से विकास हुआ है. गांवों में सड़क, बिजली, पानी जैसी बुनियादी सुविधाओं का विस्तार हुआ है. साथ ही प्रशासनिक सुदृढ़ीकरण के तहत दिनदारपुरा में उप तहसील बनी है.
समारोह में मौलासर पंचायत समिति की प्रधान मंजू देवी मेघवाल, लाडनूं के प्रधान हनुमान राम कासनिया, लाडनूं नगरपालिका के चेयरमैन रावत खान, मौलासर के पूर्व प्रधान जालाराम भाकर, जिला परिषद सदस्य मुश्ताक खात्यासनी, नागौर युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष मनोज भगत मौजूद रहे.