विज्ञापन

दिल्ली ब्लास्ट के बाद बाड़मेर-जैसलमेर सीमा पर हाई अलर्ट, 200 संदिग्धों पर सुरक्षा एजेंसियों की नजर

सरहदी क्षेत्रों में बड़ी संख्या में ऐसे परिवार रहते हैं, जिनके रिश्तेदार पाकिस्तान में हैं. लालच या दबाव में कुछ लोग तस्करी या संवेदनशील सूचनाएं पार कराने जैसी गतिविधियों में शामिल हो जाते हैं.

दिल्ली ब्लास्ट के बाद बाड़मेर-जैसलमेर सीमा पर हाई अलर्ट, 200 संदिग्धों पर सुरक्षा एजेंसियों की नजर
दिल्ली ब्लास्ट के बाद बाड़मेर-जैसलमेर सीमा पर हाई अलर्ट

Rajasthan News: दिल्ली ब्लास्ट के बाद पूरे देश में सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं. राजस्थान में बाड़मेर सीमावर्ती क्षेत्र को अति संवेदनशील जोन मानते हुए सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह सतर्क हो गई हैं. स्थानीय पुलिस और खुफिया एजेंसियों ने संयुक्त रूप से लगभग 200 संदिग्ध व्यक्तियों की डोजियर तैयार की है और इन पर लगातार निगरानी रखी जा रही है. पिछले दिनों तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) से संपर्क में रहे बाड़मेर जिले के दो सगे भाई मौलवियों को गिरफ्तार किया गया.

सुरक्षा एजेंसियों की कड़ी निगरानी

मौलवी ओसामा उमर को सांचौर से और मौलवी मसूद को पीपाड़ से पकड़ा गया. इससे पहले सरहद पर रेकी करने पहुंची हरियाणा की सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर ज्योति मल्होत्रा को भी पुलिस ने हिरासत में लिया था. इन खुलासों के बाद सुरक्षा एजेंसियां स्थानीय स्लीपर सेल नेटवर्क की संभावनाओं को ध्यान में रखकर कड़ी निगरानी कर रही हैं.

सरहदी क्षेत्रों में बड़ी संख्या में ऐसे परिवार रहते हैं, जिनके रिश्तेदार पाकिस्तान में हैं. लालच या दबाव में कुछ लोग तस्करी या संवेदनशील सूचनाएं पार कराने जैसी गतिविधियों में शामिल हो जाते हैं. पुलिस अधीक्षक नरेन्द्र सिंह मीना ने बताया कि हम लगातार नजर बनाए हुए हैं, ताकि कोई भी लालच में आकर देश विरोधी गतिविधियों में लिप्त न हो.

संदिग्ध गतिविधि पर पुलिस की नजर

आम जनता से अपील की जा रही है कि किसी भी व्यक्ति पर शक हो तो उसकी पूरी सूचना पुलिस को दें. ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके. खुफिया विभाग और स्थानीय पुलिस अब सीमावर्ती गांवों में सक्रिय निगरानी तंत्र को और मजबूत कर रही है, ताकि किसी भी संदिग्ध गतिविधि को रोका जा सके. दिल्ली ब्लास्ट ने सुरक्षा व्यवस्था को और सख्त बनाने का संकेत दे दिया है.

यह भी पढे़ं- 

दिल्ली ब्लास्ट के बाद राजस्थान में सुरक्षा एजेंसी का "सीक्रेट ऑपरेशन', टोंक में डॉक्टर को हिरासत में लिया

Sirohi: UPSC फेल कैंडिडेट निकला ड्रग रैकेट का मास्टरमाइंड, सिरोही में 100 करोड़ के ड्रग कारोबार का भंडाफोड़

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close