Rajasthan NCB Action: राजस्थान में दिल्ली से आई सेंट्रल ब्यूरो ऑफ नारकोटिक्स की टीम ने नशीली दवाईयों को लेकर बड़ी कार्रवाई की है. जोधपुर में एक बस से 24 हजार नशीली टेबलेट बरामद किया है. वहीं दूसरी ओर दिल्ली की ही टीम ने रविवार को जिले के बालेसर कस्बे में एक दवा विक्रेता के यहां कार्रवाई कर उसे पकड़ा है. टीम ने दोनों मामलों में कार्रवाई कर आरोपियों को अपने साथ दिल्ली ले गई है.
जांच में 24 हजार ट्रामाडोल टेबलेट बरामद
दरअसल NCB की टीम को सूचना मिली थी कि एक निजी यात्री बस में अवैध रूप से भारी मात्रा में नशीली दवाइयां ले जाई जा रही हैं. इस पर टीम 2 दिन पहले जोधपुर पहुंची और सूचना के आधार पर बताई गई बस को रूकवाया.
बस की जांच करने पर यात्री लगेज रखने वाले हिस्से में एक गत्ते का बॉक्स बरामद किया. इस बॉक्स की जांच करने पर 24 हजार ट्रामाडोल टेबलेट बरामद हुई. इतनी मात्रा में इस दवा के खरीद और बेचने को लेकर हुई कार्रवाई में बताया जा रहा है कि आरोपी को टीम अपने साथ दिल्ली ले गई है.
मेडिकल स्टोर पर पड़ा छापा
दूसरी ओर रविवार को एनसीबी टीम दिल्ली से गोपनीय सूचना पर कस्बे के मस्जिद रोड स्थित गाजणाराय मेडिकल स्टोर पर कार्रवाई के लिए पहुंची. लगभग एक घंटे की कार्रवाई में यहां से काफी मात्रा में अवैध नशीली दवाइयां बरामद करते हुए दुकान संचालक अजयपाल सिंह को गिरफ्तार किया है. एनसीबी की टीम अजयपाल को पकड़ कर ले गई और दुकान को बंद करवा दिया.
ये भी पढ़ें- अंगूठा काटकर खून से होगा विश्वराज सिंह मेवाड़ का राजतिलक, चित्तौड़ दुर्ग में पगड़ी दस्तूर होगा कार्यक्रम