
राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को अपना बड़ा भाई बताया, और राखी बांधी. जयपुर के बिड़ला ऑडिटोरियम में रक्षाबंधन के उपलक्ष्य में आयोजित विशेष समारोह में उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री बहनों के लिए हमेशा फिक्रमंद रहते हैं और उनके लिए समय निकालते हैं. इस मौके पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने डिप्टी सीएम दिया कुमारी और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं से राखी बंधवाकर बहनों के सम्मान और सुरक्षा का संदेश दिया. सीएम भजनलाल शर्मा ने डिप्टी सीएम दिया कुमारी को तोहफे में एक लिफाफा और नारियल दिया.
आंगनबाड़ी बहनों का मानदेय बढ़ाया
दिया कुमारी ने कहा अब तक हुए 9 बड़े कार्यक्रमों में मुख्यमंत्री खुद शामिल हुए हैं. बजट में बहनों के लिए कई विशेष प्रावधान किए गए हैं. राज्य में 1.21 लाख आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को छातों का वितरण किया जाएगा. साथ ही आंगनबाड़ी बहनों के मानदेय में भी बढ़ोतरी की गई है.
मुख्यमंत्री संग रक्षाबंधन | आंगनबाड़ी बहनों का सम्मान | 5 अगस्त, 2025 | बिड़ला सभागार, जयपुरhttps://t.co/n1K34jMOL6
— Diya Kumari (@KumariDiya) August 5, 2025
बहनों को उपहार में 501 रुपए, मिठाई और छाता दिया
कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी, महिला एवं बाल विकास विभाग की राज्य मंत्री मंजू बाघमार, विभागीय शासन सचिव महेंद्र सोनी और आईसीडीएस निदेशक वासुदेव मालावत भी मौजूद रहे. राज्यभर की 1.21 लाख आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाएं इस कार्यक्रम से जुड़ीं, जिनमें जयपुर की 1300 बहनें स्थल पर उपस्थित रहीं, जबकि शेष वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से शामिल हुईं. सभी बहनों को राखी उपहार स्वरूप 501 रुपये की राशि, मिठाई और एक छाता भेंट किया गया.
यह आयोजन राज्य सरकार की ओर से बहनों के सुरक्षा और सम्मान को समर्पित एक पर्व के रूप में मनाया गया, जिससे यह संदेश गया कि महिला कल्याण अब सरकार की नीतियों का केंद्र बिंदु है.
यह भी पढ़ें: 103 शिक्षा अधिकारियों के ट्रांसफर, दो दिनों पहले 509 प्रिंसिपल्स के हुए थे तबादले