
Deputy CM Diya Kumari reached Tanot Mata Temple: राजस्थान की डिप्टी सीएम दिया कुमारी शुक्रवार को जैसलमेर जिले के तनोट क्षेत्र के विशेष दौरे पर पहुंचीं. उन्होंने तनोट माता मंदिर में दर्शन कर प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि और देश की सुरक्षा की मंगलकामना की. भारत-पाक सीमा पर भी दौरा किया. इस दौरान विक्ट्री पिलर पर श्रद्धांजलि देते हुए बॉर्डर पर जवानों से संवाद भी किया. उपमुख्यमंत्री ने मंदिर परिसर में सीमा सुरक्षा बल (BSF) के जवानों के साथ 'मन की बात' कार्यक्रम को भी सुना.
मंदिर के ऐतिहासिक महत्व पर की बात
तनोट माता मंदिर के ऐतिहासिक महत्व को रेखांकित करते हुए उन्होंने कहा कि यह धाम देश की आस्था और वीरता का प्रतीक है. गौरतलब है कि 1965 और 1971 के भारत-पाक युद्धों के दौरान यहां गिरे कई गोले माता के चमत्कार से फटे नहीं थे, ऐसा कहा जाता है.
मंदिर दर्शन के बाद दिया कुमारी ने BSF जवानों से संवाद किया. इस दौरान जवानों ने उन्हें सेना की कैप पहनाकर सम्मानित किया. उन्होंने जवानों के साहस और पराक्रम को नमन करते हुए कहा कि पूरा देश उनकी वीरता पर गर्व करता है.
शहीदों को पुष्प अर्पित कर दी श्रद्धांजलि
इसके बाद उपमुख्यमंत्री तनोट विक्ट्री पिलर पर पहुंचीं और शहीद जवानों को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. यात्रा के दौरान वे बबलियां चौकी भी गईं, जहां उन्होंने सीमा पर तैनात जवानों से बातचीत की और उनके अनुभव सुने. दिया कुमारी ने जवानों के जज़्बे और समर्पण को सलाम करते हुए कहा कि उनकी बहादुरी पूरे देश के लिए प्रेरणा है.
यह भी पढ़ेंः फ्रांस के कारकासोन का 'जुड़वां सिटी' है जैसलमेर, दोनों ऐतिहासिक शहरों के बीच हुआ अनूठा समझौता