देसी घी में छिपा है सौंदर्य का खजाना, झुर्रियों और रूखी त्वचा से मिलेगी राहत

राजस्थान में देसी घी सिर्फ खाने का स्वाद नहीं बढ़ाता बल्कि त्वचा की सेहत के लिए भी बेहद फायदेमंद माना जाता है. आयुर्वेद में इसे अमृत कहा गया है, जो त्वचा को पोषण देकर ग्लो बढ़ाने और रूखेपन व झुर्रियों से राहत देने में मदद करता है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
प्रतीकात्मक तस्वीर.

Health News: आयुर्वेद में शुद्ध देसी घी को अमृत समान बताया गया है. यह शरीर और मन दोनों के लिए लाभकारी माना जाता है. घी शीतल और स्निग्ध गुणों से भरपूर होता है और शरीर में वात व कफ को संतुलित रखने में मदद करता है. यही संतुलन त्वचा से जुड़ी कई समस्याओं को कम करने में सहायक होता है.

त्वचा को अंदर से देता है पोषण

देसी घी त्वचा को गहराई से पोषण देता है. यह ड्राइनेस कम करता है और नेचुरल ग्लो लाने में मदद करता है. नियमित और सही मात्रा में सेवन करने से त्वचा हेल्दी बनी रहती है. घी मृत कोशिकाओं को हटाने में भी सहायक माना जाता है जिससे चेहरा साफ और चमकदार नजर आता है.

झुर्रियों और रूखेपन में राहत

घी में मौजूद पोषक तत्व त्वचा को मुलायम बनाते हैं. सर्दियों में होने वाला रूखापन कम करने में यह काफी मददगार है. आयुर्वेद के अनुसार घी एजिंग की प्रक्रिया को धीमा करने में भी सहायक हो सकता है. झुर्रियों की समस्या से जूझ रहे लोगों के लिए सीमित मात्रा में घी का सेवन लाभकारी माना गया है.

कैसे करें उपयोग

घी को सीमित मात्रा में भोजन के साथ शामिल किया जा सकता है. सुबह और दोपहर के खाने में थोड़ा घी लेना फायदेमंद रहता है. इसके अलावा रात में चेहरे के सूखे हिस्सों पर हल्का घी लगाने से त्वचा को नमी मिलती है.

Advertisement

जरूरी सावधानियां भी जानें

यदि पाचन कमजोर है तो घी कम मात्रा में लें. जिनकी त्वचा ऑयली है उन्हें घी का उपयोग कम करना चाहिए क्योंकि इससे मुहांसे बढ़ सकते हैं. हृदय रोग या मधुमेह से पीड़ित लोगों को घी के सेवन से पहले डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए क्योंकि अधिक घी कोलेस्ट्रॉल बढ़ा सकता है.

यह भी पढ़ें- हनुमानगढ़: लेह लद्दाख में ड्यूटी के दौरान जाट रेजिमेंट के जवान की मौत, दो साल के बेटे ने दी मुखाग्नि

Advertisement