Rajasthan News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज राजस्थान दौरे पर हैं. चित्तौड़गढ़ पहुंचते ही सबसे पहले उन्होंने सांवलिया सेठ मंदिर में जाकर दर्शन किए, और पूजा अर्चना की. इसके बाद उन्होंने 7000 करोड़ रुपए से अधिक लागत वाली 9 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण किया. इस दौरान पीएम ने कहा, 'सांवलिया सेठ हमारी आस्था का केंद्र है. भारत सरकार ने सांवलिया सेठ मंदिर में करोड़ों रुपये खर्च कर आधुनिक सुविधाओं का विस्तार किया है. राजस्थान का विकास भारत सरकार के लिए बहुत बड़ी प्राथमिकता है. हमने राजस्थान में एक्सप्रेस वे, हाईवे व रेलवे जैसे आधुनिक बुनियादी ढांचे पर बहुत फोकस किया है. दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे हो या अमृतसर जामनगर एक्सप्रेसवे, ये राजस्थान में 'लाजिस्टिक्स' से जुड़े क्षेत्र को नई शक्ति देने वाले हैं.'
पीएम मोदी ने आगे कहा, 'राजस्थान वह प्रदेश है जिसके पास अतीत की विरासत भी है, वर्तमान का सामर्थ्य भी है, और भविष्य की संभावनाएं भी है. उन्होंने कहा कि राजस्थान की यह त्रिशक्ति देश का सामर्थ्य भी बढ़ाती है. कल एक अक्टूबर को राजस्थान सहित पूरे देश ने स्वच्छता को लेकर एक बहुत बड़ा कार्यक्रम किया. मैं स्वच्छता आंदोलन को जन आंदोलन बना देने के लिए सभी देशवासियों का आभार व्यक्त करता हूं. पूज्य बापू स्वच्छता, स्वावलंबन और सर्वस्पर्शी विकास के बहुत आग्रही थे. बीते 9 साल में बापू के इन्हीं मूल्यों को देश ने बहुत अधिक विस्तार दिया है. आज 7200 करोड़ रुपए की जिन परियोजनाओं का शुभारंभ हुआ है उसमें भी इसका प्रतिबिंब है. गैस आधारित अर्थव्यवस्था का आधार मजबूत करने के लिए देश में गैस पाइपलाइन नेटवर्क बिछाने का अभूतपूर्व अभियान चल रहा है.'
राजस्थान का चहुंमुखी विकास सिर्फ भारतीय जनता पार्टी ही कर सकती है। चित्तौड़गढ़ में विशाल जनसभा को संबोधित कर रहा हूं। जरूर देखें... https://t.co/nEkLicnVX7
— Narendra Modi (@narendramodi) October 2, 2023
पीएम ने आगे कहा, 'हमनें राजस्थान में आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर पर फोकस किया है. अब हम एक्सप्रेस वे लॉजिस्टिक से जुड़े सेक्टर को मजबूती देने की दिशा में काम करेंगे. जो वर्ग अतीत में वंचित रह गए, आज उनका विकास देश की प्राथमिकता है. इसीलिए देश में आकांक्षी जिला कार्यक्रम चल रहा है. मेवाड़ के कई जिले इसमें शामिल हैं. अब आकांक्षी जिला से आगे ब्लॉक तक यह अभियान शुरू किया जाएगा. खुले मैदान में आपसे काफी बातें करूंगा, यहां काफी बंधनो में बंधे रहना पड़ता है. मेवाड़ वासियों को धन्यवाद देते हुए भाषण समाप्त किया.'