विज्ञापन

DGGI Action: GST चोरी में फंसी ट्रांसपोर्ट कंपनियों पर शिकंजा, चार ट्रांसपोर्टर हुए फरार

किशनगढ़ में DGGI ने बड़ी कार्रवाई करते हुए चार ट्रांसपोर्ट कंपनियों के खिलाफ शिकंजा कसा है. जीएसटी चोरी के मामले में एक्शन लिया गया है.

DGGI Action: GST चोरी में फंसी ट्रांसपोर्ट कंपनियों पर शिकंजा, चार ट्रांसपोर्टर हुए फरार

DGGI Action: राजस्थान के अजमेर स्थित किशनगढ़ में मंगलवार (18 नवंबर) को डायरेक्टरेट जनरल ऑफ GST इंटेलिजेंस (DGGI) की जयपुर आंचलिक इकाई ने ताबड़तोड़ छापेमारी कर भारी हलचल मचा दी. विश्वसनीय सूत्रों के अनुसार, शहर की चार प्रमुख ट्रांसपोर्ट कंपनियों पर बिना ई-वे बिल माल ढुलाई, कर चोरी और फर्जी बिलिंग के गंभीर संदेह के आधार पर यह एक्शन लिया गया. कार्रवाई शुरू होते ही संबंधित ट्रांसपोर्टर रवि टांक, निलेश साहू, भरत विमल (गुर्जर) और सूरज प्रजापत मौके से भूमिगत हो गए, जिसके बाद टीमें सीधे कार्यालयों व गोदामों में दाखिल हुईं.

DGGI ने जब्त किये कई दस्तावेज और बिल बुक

छापेमारी के दौरान DGGI अधिकारियों ने बड़ी मात्रा में परिवहन रिकॉर्ड, बिल बुक, मोबाइल डेटा और डिजिटल लेजर जब्त किए हैं. कई दस्तावेजों में ई-वे बिल के बिना माल भेजे जाने के संकेत मिलने की बात भी सूत्रों से सामने आई है. जांच एजेंसी अब इन रिकॉर्ड्स के आधार पर टैक्स चोरी के नेटवर्क और जुड़े व्यापारियों की पड़ताल कर रही है.

GST क्रेडिट के खेल को लेकर कई बार शिकायतें

सूत्र बताते हैं कि टीमों ने प्राथमिक पूछताछ के लिए चारों ट्रांसपोर्टरों को DGGI के जयपुर आंचलिक कार्यालय में तलब किया है. वहीं शहर के व्यापारिक गलियारों में पूरे दिन इस कार्रवाई की चर्चा रही, क्योंकि पिछले कुछ महीनों से बिना बिल माल ढुलाई और फर्जी GST क्रेडिट के खेल को लेकर कई बार शिकायतें उठी थीं. DGGI की इस रेड को उसी पर सख्त कार्रवाई की दिशा में बड़ा कदम माना जा रहा है.

यह भी पढ़ेंः जल संरक्षण में देश में नंबर 1 पर बाड़मेर, टीना डाबी को राष्ट्रपति से मिला 2 करोड़ का पुरस्कार; सीकर के बजरंग लाल जेठू भी सम्मानित

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close