विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Sep 12, 2023

लोकतंत्र की रक्षा और कानून का राज स्थापित करने में वकील की सशक्त भूमिकाः जगदीप धनखड़

मंगलवार को उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ भरतपुर के एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे. उन्होंने पत्नी के साथ लक्ष्मण मंदिर में पूजा-अर्चना की. फिर बार एसोसिऐशन के सदस्यों और विद्यार्थियों को संबोधित किया.

Read Time: 3 min
लोकतंत्र की रक्षा और कानून का राज स्थापित करने में वकील की सशक्त भूमिकाः जगदीप धनखड़
भरतपुर में बार एसोसिएशन के कार्यक्रम में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़.

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और पत्नी डॉ सुदेश धनखड़ मंगलवार को एक दिवसीय यात्रा पर भरतपुर पहुँचे. जहाँ उन्होंने रियासतकालीन विख्यात लक्ष्मण मंदिर पर वैदिक रीति-रिवाज, धार्मिक अनुष्ठान और मंत्रोच्चार के साथ पूजा-अर्चना की. उन्होंने देश की समृद्धि की कामना करते हुए त्याग, तप और वीरता की मूर्ति प्रभु लक्ष्मण से सभी को आत्मबल देने और सदमार्ग  पर चलने की प्रार्थना की.

मंदिर परिसर में भरतपुर सांसद रंजीता कोली, तकनीकी शिक्षा राज्य मंत्री डॉ सुभाष गर्ग, जिला प्रमुख जगत सिंह, संभागीय आयुक्त सांवरमल वर्मा, पुलिस महानिरीक्षक रूपिन्दर सिंघ, जिला कलक्टर लोकबंधु, जिला पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा, पूर्व सांसद श्रीमती दिव्या सिंह, अनिरूद्ध सिंह सहित बडी संख्या में अधिकारी, जनप्रतिनिधि और नागरिकों ने उपराष्ट्रपति का गर्मजोशी से स्वागत किया.

इसके बाद जगदीप धनखड ने भरतपुर बार एसोसिएशन द्वारा आयोजित अभिनंदन समारोह में भी भाग लिया. वकीलों को संबोधित करते हुए धनखड़ ने कहा कि जीवन में यहाँ तक पहुंचने में भरतपुर के वकीलों का बहुत योगदान है. अपने वकालत के दिनों की पुरानी यादें को ताजा करते हुए उन्होंने अनेक रोचक संस्मरण सुनाये और उन वरिष्ठजनों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की.

 भरतपुर बार एसोसिएशन द्वारा आयोजित अभिनंदन समारोह में उपराष्ट्रपति को सम्मानित किया गया

भरतपुर बार एसोसिएशन द्वारा आयोजित अभिनंदन समारोह में उपराष्ट्रपति को सम्मानित किया गया

जिन्होंने उन्हें जीवन में मार्गदर्शन दिया और हाथ पकड़कर उन्हें आगे बढ़ने में सहायता की. अधिवक्ताओं को अपने संबोधन में उपराष्ट्रपति ने कहा कि प्रजातंत्र की रक्षा में और कानून का राज स्थापित करने में वकील समुदाय की सशक्त भूमिका है. वही उन्होंने वकीलों से अपील की कि वे प्रण करें कि अपने देश का हित बढ़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे और स्वस्थ प्रजातांत्रिक व्यवस्था देश में पनपे, इस दिशा में प्रयास करेंगे.

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (ICAR) के सरसों अनुसंधान निदेशालय परिसर सेवर में किसान छात्रावास की पट्टिका का अनावरण कर शिलान्यास किया. उन्होंने परिसर में वृक्षारोपण भी किया. इस दौरान उन्होंने सरसों अनुसंधान निदेशालय के कृषि वैज्ञानिकों के साथ संवाद किया. उपराष्ट्रपति ने कृषि वैज्ञानिकों से अनुसंधान को बढ़ावा देने का आग्रह किया. ताकि किसानों को अधिक से अधिक फायदा पहुंचाया जा सके.

Latest and Breaking News on NDTV

इसके उपरांत उपराष्ट्रपति ने सैनिक स्कूल चित्तौड़गढ़ के पूर्व छात्रों से मुलाकात की. वह स्थानीय सामुदायिक नेताओं से भी मिले. उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने यूआईटी ऑडिटोरियम के कार्यक्रम में महारानी श्री जया महाविद्यालय, आरडीगर्ल्स कॉलेज, श्री अग्रसेन पीजी महाविद्यालय के विद्यार्थियों को सम्बोधित किया.

उपराष्ट्रपति महोदय सैनिक स्कूल चित्तौड़गढ़ के पूर्व छात्रों से बातचीत करते हुए

उपराष्ट्रपति महोदय सैनिक स्कूल चित्तौड़गढ़ के पूर्व छात्रों से बातचीत करते हुए

इसके उपरांत उपराष्ट्रपति ने सैनिक स्कूल चित्तौड़गढ़ के पूर्व छात्रों से मुलाकात की. वह स्थानीय सामुदायिक नेताओं से भी मिले. उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने यूआईटी ऑडिटोरियम के कार्यक्रम में महारानी श्री जया महाविद्यालय, आरडीगर्ल्स कॉलेज, श्री अग्रसेन पीजी महाविद्यालय के विद्यार्थियों को सम्बोधित किया.

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Close