भारतीय जनता पार्टी का सदस्यता अभियान शुक्रवार को धौलपुर शहर की एक निजी वाटिका में आयोजित किया गया. उत्तर प्रदेश से आए प्रवासी विधायक मोहन वर्मा ने अभियान की शुरुआत करते हुए ज्यादा से ज्यादा लोगों को पार्टी से जोड़ने का आह्वान किया. उन्होंने विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर पार्टी की रणनीति भी बताई. साथ ही केंद्र सरकार की ओर से चलाई जा रही योजनाओं के बारे में बताया.
कार्यक्रम के संयोजक धौलपुर विधानसभा के भाजपा नेता सीपी शर्मा ने कांग्रेस सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि धौलपुर में कानून व्यवस्था बिगड़ी हुई है. फ्री बिजली की घोषणा की जा रही है, लेकिन गांवों में 5-6 घंटे से ज्यादा बिजली नहीं मिल रही. पार्टी एकजुट है और मजबूती से चुनाव में उतरने वाली है.
धौलपुर की चारों सीटों को जीतने का लक्ष्य
कार्यक्रम में नवनियुक्त भाजपा जिलाध्यक्ष सत्येंद्र पाराशर का अभिनंदन किया गया. जिलाध्यक्ष ने लोगों से पार्टी से जुड़ने का आह्वान किया तथा आगामी विधानसभा चुनाव में धौलपुर जिले से चारों सीट भाजपा को जिताने के लिए जी तोड़ मेहनत करने की बात कही.
एक हजार लोगों ने ली भाजपा की सदस्यता
भाजपा के वरिष्ठ नेता जितेंद्र राजौरिया ने कहा कि अब कार्यकर्ताओं को और अधिक सक्रियता से कार्य करने की आवश्यकता है. कार्यक्रम के दौरान 1 हजार लोगों ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की. बता दें कि भाजपा नेता सीपी शर्मा धौलपुर विधानसभा से भाजपा टिकट की दावेदारी कर रहे हैं. समर्थकों ने सीपी शर्मा को 31 फीट लम्बा साफा पहना कर स्वागत किया.